Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़, घायलों ने बताया फर्जी एनकाउंटर

Crime Branch encounter Bawaria gang member, 3 injured

Crime Branch encounter Bawaria gang member, 3 injured

मेरठ के किठौर में बुधवार को क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन बदमाशों ने दो सप्ताह पूर्व किठौर में डकैती डाली थी। इस डकैती के दौरान घायल हुई एक महिला की मौत हो गई थी। पकड़ें गए बदमाश बावरिया गैंग के सदस्य हैं। पुलिस ने घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर घायलों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर जंगल ले गए और शराब पिलाकर उन्हें गोली मार दी। घायलों का कहना है कि वो आगरा से अमरोहा जा रहे रहे थे और खेल तमाशा दिखाकर अपना गुज़र बसर करते हैं। उनकी बहन पुलिस के कब्जे में है।

घटना को अंजाम देने की बना रहे थे प्लानिंग

एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि किठौर में बंबा पटरी के पास बदमाश बीयर पीकर वारदात करने की प्लानिंग कर रहे थे। मुखबीर की सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी जयवीर सिंह, इंस्पेक्टर किठौर राजेंद्र त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

तीन बदमाशों को लगी गोली

जवाबी फायरिंग में क्राइम ब्रांच ने भी फायर कर दिया। जिसमें गोलियां तीन बदमाशों के पैरों में लगी, जबकि दो बदमाश मौके से भाग गए। घायल बदमाश फैजान पुत्र अलीशन, नाहिद पुत्र कय्यूम, राजिल पुत्र कय्यूम निवासी फिरोजपुर सरसी संभल को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। लेकिन कुछ पता नहीं लगा। पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन तमंचे और लाठी डंडे मिले हैं।

किठौर डकैती का खुलासा

एसपी देहात ने बताया कि इन बदमाशों ने ही दो सप्ताह पहले किठौर में नई बस्ती निवासी शकील के मकान में परिवार पर हमला कर डकैती की घटना किओ अंजाम दिया था। हमले में शकील, उसकी पत्नी रेशमा और मां ज्यादा घायल हुई थीं।

घायल रेशमा की 18 अप्रैल को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। एसएसपी ने घटना वर्कआउट करने के लिए क्राइम ब्रांच को लगाया था। जिसके बाद मुखबिर की सटीक सूचना पर क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

कई जिलों में दे चुके हैं घटना को अंजाम

डकैती का घटनास्थल देखने से पुलिस को अंदेशा था कि बावरियां गैंग ने वारदात की। क्योंकि बावरियां गैंग के बदमाश ही वारदात के दौरान लोगों पर हमला करते हैं। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश बावरियां गैंग के हैं। जिनकी जाति छयमार बतायी गई। मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़ समेत कई जिलों में यह गिरोह वारदातों को अंजाम दे चुका है।

महिलाएं करती है रैकी

पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उनके गैंग का लीडर सरदार चंदू है। चंदू की पत्नी दिन में रैकी करती है। जिसके बाद वह रात को घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि चंदू सहारनपुर से 25 हजार का इनामी है।

घायलों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप

उधर घायल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर जंगल ले गए और शराब पिलाकर उन्हें गोली मार दी। घायलों का कहना है कि वो आगरा से अमरोहा जा रहे रहे थे और खेल तमाशा दिखाकर अपना गुज़र बसर करते हैं। उनकी बहन पुलिस के कब्जे में है।

वहीं पुलिस का दावा है कि ये तीनों बदमाश उसी गैंग के सदस्य है। जिसने 12 अप्रैल की रात्रि में किठौर में एक व्यापारी के घर डकैती डाली और महिलाओं के साथ मारपीट की। जिसमें बाद में एक महिला की मौत भी हो गई थी। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश आज भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

ये भी पढ़ेंः

कुशीनगर: ट्रेन की चपेट में आने से 13 बच्चों सहित ड्राईवर की मौत

खतीब-ए-अकबर अवार्ड से सम्मानित किये गये पत्रकारिता के मेधावी छात्र

विधायक ने सीएम को दिया अवैध खनन पर अंकुश लगाने का अल्टीमेटम

Related posts

उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से सभी स्कूल और जिम खुलेंगे और ऑफिसों में पूरी उपस्थिति के साथ होगा काम शुरू।

Desk
3 years ago

पुलिस मुठभेड़ में 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार, बदमाशों ने पुलिस पर की हवाई फायरिंग, असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह, 1 कारबाइन, 6 पिस्टल, 2 खोखा कारतूस के साथ 4 जिंदा कारतूस बरामद, कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को मिली कामयाबी, शहर कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार हुए बदमाश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

झूठ बोलने में माहिर हैं भाजपाई- मसूद अहमद

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version