राजधानी के इंदिरानगर (indira nagar lucknow) इलाके में जेल से छूटकर आये एक दबंग ने युवती से छेड़छाड़ की। जब इसका युवती के जीजा ने विरोध किया तो दबंग ने उसे बुरी तरह से पीट दिया। इतना ही नहीं दबंग ने युवती के जीजा के सीने पर दांत से काटकर उसे घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग दबंग को पकड़ने दौड़े तो वह फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-…तो क्या कहीं बाहर से हत्या करके फेंका गया था IAS अनुराग तिवारी का शव!

क्या है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, इंदिरानगर (indira nagar lucknow) निवासी चंद्रशेखर ने बताया कि इंदिरानगर में ही उनकी शाली रहती है।
  • वर्ष 2016 में शाली की पड़ोसन रेखा कन्नौजिया ने अपने बच्चे का एडमिशन उनकी शाली के पास करा दिया।
  • इसके बाद रेखा का बेटा पीड़ित शंद्रशेखर की शाली के घर पढ़ने जाने लगा था।
  • बकौल चंद्रशेखर उनकी साली रीना (काल्पनिक नाम) बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है।
  • 2016 में ही सेक्टर-10 निवासी व रेखा का पति दीप कन्नौजिया रात में शराब के नशे में धुत्त होकर कंचन के घर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें-गोमतीनगर में रियल स्टेट कारोबारी के घर बंधक बनाकर लाखों की डकैती!

  • जैसे ही वह वॉशरूम से निकली थी कि शराबी दीप उससे छेड़खानी करने लगा।
  • इतना ही नहीं आरोपी ने उससे रेप का प्रयास किया।
  • पीड़ित ने बताया कि शराब का आदी दीप अक्सर कंचन से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था।
  • जब दीप ने रीना को अकेला पाकर अपनी हवस मिटानी चाही तो उसने शोर मचा दिया।
  • इसके बाद मामला दर्ज हुआ और दीप जेल चला गया था।
  • पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन बाद ही दीप छूटकर आ गया था।

ये भी पढ़ें-आईएएस अनुराग तिवारी केस में पुलिस ने किया क्राइम सीन का रिक्रिएशन!

  • शुक्रवार देर शाम पीड़ित अपने काम से जा रहा था कि रास्ते (indira nagar lucknow) में दीप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और फिर उसकी पिटाई करने लगा।
  • बीच राह दबंग की दबंगई देख कुछ लोग आगे बढ़े तो दबंग पीड़ित के सीने पर दांत से काटकर उन्हें घायल कर दिया और फरार हो गया।
  • पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में लिखित शिकायत की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
  • वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो थाने के एक दारोगा आरोपी की तरफदारी में लगकर उन्हें बचाने के प्रयास में लग गया।
  • यही नहीं बल्कि आरोपी को छोड़ने का सुविधा शुल्क भी ले लिया। वहीं इंद्रानगर थाना प्रभारी मुकुल वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-बीकेटी में सिपाही की पिटाई कर ग्रामीणों ने काटा बवाल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें