पुलिस भले ही अपना इकबाल (criminal misbehave) बुलंद होने का दावा करती है। लेकिन, अब अपराधी पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है जहां थाने में लाया गया चाकूबाजी का एक आरोपी सिपाही से ही हाथापाई करने लगा।

यूपी में स्वास्थ्य विभाग में पांच मंत्री, जिम्मेदार कौन!

क्या है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, नशे की हालत में एक चाकूबाजी करने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
  • वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि चाकूबाज बेख़ौफ़ होकर आरोपी सिपाही से हाथापाई कर रहा है।
  • यह नजारा जब मीडिया ने अपने कैमरे में कैद करना चाहा तो सिपाहियों ने अपनी इज्जत बचाने के लिए कैमरे पर ही हाथ मारना शुरू कर दिया।

तस्वीरें तिरंगा यात्रा: 71मीटर लम्बे तिरंगे संग ली लोगों ने सेल्फी!

  • इस बीच उन्होंने मीडिया से बदसलूकी भी की। मामले का संज्ञान आलाधिकारी ने लिया तो हड़कम्प मच गया।
  • जब उनसे सवाल जवाब किया गया तो थाने के पुलिसकर्मियों ने मामले में लीपापोती शुरू कर दी।

अब RTI के ‘चक्रव्यूह’ में फंसा BRD कॉलेज मौतकाण्ड!

  • हालांकि, यह एक बड़ा सवाल है कि जब थाने में ही पुलिस को अपराधी चुनौती देंगे तो कानून व्यवस्था का पालन कैसे होगा।
  • यहाँ यह बताना जरूरी है कि (criminal misbehave) इस थाने में तैनात सिपाही मुकेश सैनी और रामवीर सिंह हमेशा विवादों में रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस: 104 पुलिसकर्मियों को मिलेगा DGP का प्रशंसा चिन्ह!

https://youtu.be/NEaQEnHGK9U

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें