उत्‍तर प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था पूरी तरह से ध्वस्‍त हो चुकी है। ताजा मामला कानपुर जिले का है। यहां एक पूर्व उप-प्रधान की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के साथ मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार में एक और व्‍यापारी की गोली मारकर हत्‍या, 30 लाख भी लूटे!

क्‍या है पूरा मामला

  • ये मामला कानपुर के सजेती थानाक्षेत्र के बरीपाल गांव का है।
  • शनिवार को बरीपाल गांव के निवासी शिराजुद्दीन मंसूरी अपनी बेटी को हॉस्पिटल से देखकर घर लौट रहे थे।
  • रविवार को भी जब मंसूरी अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को थोड़ी आशंका हुई।
  • इसके बाद परिवार के लोगों ने मंसूरी को खोजना शुरू किया।
  • वहीं, घर से थोड़ी दूर पर एक खेत में परिनवार वालों को मंसूरी का शव पड़ा मिला।
  • शव देखकर परिवा वाले घबरा गए और मामले की सूचना पुलिस को दी।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

    ये भी पढ़ें: एक ‘सनकी’ प्रेमी ने की अपनी ही प्रेमिका की हत्‍या, पुुलिस ने किया गिरफ्तार

क्‍या कहते हैं एसपी ग्रामीण

  • एसपी ग्रामीण जेबी सिंह ने बताया कि पूर्व उप-प्रधान शिराजुद्दीन मंसूरी को चार गोलियां मार गई हैं।
  • मृतक के जब से पांच हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।
  • इसका मतलब साफ है कि लूट के इरादे से नहीं बल्कि पुरानी रंजिश के तहत ये हत्‍या की गई है।
  • मृतक की गाड़ी भी बरामद की गई है।
  • एसपी ग्रामीण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
  • जल्‍द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी।

    ये भी पढ़ें: गोण्डा में दो नाबालिग लड़कियों की गला रेतकर हत्या!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें