उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में प्रदूषण फैलाने वाले क्रशर प्लांटो के मालिकों पर प्रशासन के आदेशों का कोई असर नहीं दिख रहा है।

pollution in sonbhadra

प्लांट मालिक मानक के विपरीत गहरे हो चुके खदानों, खदानों में विस्फोट का पत्थर मुख्य मार्ग बस्ती पेट्रोल टंकी पर गिरने आदि मानकों के खिलाफ जिलाधिकारी, प्रदूषण अधिकारी, पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश के बाद भी वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग बारी डाला फ्लाईओवर व अघोर सेवा सदन स्थित क्रशर प्लांटों द्वारा खुलेआम प्रदूषण उड़ाए जाने का कार्य जारी है।

pollution in sonbhadra

इसका नजारा बारी डाला स्थित फ्लाई ओवर व सेवासदन स्थित सट्टे प्लान्टो को अपनी आंखों से देखा जा सकता है। ज्ञात हो कि फ्लाईओवर व पेट्रोल टंकी से सटे स्थित खदान में विस्फोट का पत्थर पेट्रोल टंकी पर गिरने से लोग बाल बाल बच गए थे। जबकि उक्त खदान द्वारा कई बार पत्थर सड़कों व पेट्रोल टंकी पर गिरने जैसी घटना घट चुकी है। इसके बाद भी स्थानिय प्रशासन मौन है?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें