उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में 12वीं के एक छात्र ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके उसका वीडियो वायरल कर दिया।

  • यह वीडियो करीब एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है।
  • पुलिस के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया।
  • लोगों ने सड़कों पर वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की इस मामले में जिलाधिकारी आकाशदीप ने रात में कर्फ्यू जारी रहने का आदेश दिया गया है।
  • स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
  • हालाकि पुलिस का कहना है कि छात्र को शहर से भागते वक्त कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • मौके पर पुलिस और पैरामिलेट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई है।
  • इस घटना के बाद एक युवक को गोली मारे जाने की भी सूचना है।
  • सूत्रों के मुताबिक गोली लगने के बाद युवक को लखनऊ रेफर किया गया है।
  • इस मामले में डीजीपी जावीद अहमद ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
  • आईजी, डीआईजी मौके से रवाना हो चुके हैं।
  • डीजीपी ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है।
  • कुछ लोगों ने माहौल को बिगाड़ा है फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति है।
  • आसपास के जनपदों से भी पुलिस फोर्स भेजी गई है।
  • डीजीपी ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
  • डीजीपी ने चुनावी माहौल में प्रदेशवासियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें