केन्द्र सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद से प्रदेश में अफरातफरी का माहौल है। आज रविवार को छुट्टी का दिन है। छुट्टी का दिन होते हुए भी लाखों लोगों के लिए आज आराम का दिन नहीं है। वजह है कि आज भी बैंक खुले हैं और जिन लोगों को ऑफिस के काम की वहज से अन्य दिन छुट्टी नहीं मिल सकी। वह आज सुबह से ही बैकों की लाइन में लगे हुए हैं।

  • एटीएम यूजर्स की समस्या भी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है।
  • चौथे दिन रविवार को सुबह से ही बैंकों के बाहर नोट बदलने के लिए लंबी लाइन लग गई है।
  • शहर में लगभग सभी एटीएम खाली पड़े हैं और लोग इधर-उधर भटक रहें हैं।
  • आज भी शहर के करीब 90 प्रतिशत एटीएम बंद होन की वजह से लोग निराश हैं।
  • रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद आज भी बैंको के बाहर लम्बी-लम्बी लाइने लगी हुई हैं।
  • 1000 और 500 के नोट बंद होने के तीन दिन बीत जाने के बाद भी एटीएम सेवा बहाल नहीं हो सकी।
  • अधिकतर बैंको के एटीएम पर या तो ताले लटक रहें हैं, या फिर उनमें कैश नहीं है।
  • कुछ जगहों पर एटीएम चालू तो दिखें लेकिन उन पर लम्बी लाइन लगी हुई है।

[ultimate_gallery id=”28636″]

रोजमर्रा की दिनचर्या प्रभावितः

  • नोटबंदी का असर अब आमजन और रोजमर्रा की दिनचर्या पर भी देखने को मिल रहा है।
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग की सुविधा केवल मॉल या फिर बड़ी दुकानों में है।
  • नोट बंद होने के बाद लोगों को रोजाना के जरूरी समानों के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
  • दूध-ब्रेड और सब्जी खरीदने के पहेल भी लोगों को अपना पूरा घर खंगालना पड़ा रहा।
  • नोट बंदी का सबसे ज्यादा खामियाजा छोटे बच्चों को उठाना पड़ रहा है।
  • अधिकांश बच्चो के गुल्लक तोड़े जा चुक हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें