उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खान पर वक्फ बोर्ड में हेराफेरी के आरोप लगे थे। जिसके तहत सेन्ट्रल वक्फ काउंसिल ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। सेन्ट्रल वक्फ काउंसिल ने प्रारंभिक जांच पूरी कर पीएमओ को रिपोर्ट भेज दी है।
सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने तैयार की 42 पेज की रिपोर्ट:
- यूपी के पूर्व सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति में हेरा-फेरी के आरोप लगे थे।
- जिसके बाद सेन्ट्रल वक्फ काउंसिल ने मामले में जांच की बात कही थी।
- काउंसिल ने अपनी प्रारंभिक जांच को पूरा कर लिया है।
- जांच के बाद काउंसिल ने 42 पेज की रिपोर्ट तैयार की है।
- काउंसिल ने रिपोर्ट को प्रधानमंत्री कार्यालय में समीक्षा के लिए भेज दिया है।
42 पेज की रिपोर्ट में आजम खान पर बेहद गंभीर आरोप:
- पूर्व सपा मंत्री आजम खान पर अपने ओहदे का गलत इस्तेमाल करते हुए वक्फ बोर्ड में हेराफेरी के आरोप हैं।
- जिसके बाद CWC ने मामले की जांच कर 42 पेज की रिपोर्ट PMO भेज दी है।
- रिपोर्ट में वक्फ काउंसिल ने आजम खान पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
- CWC की रिपोर्ट में कहा गया है कि, आजम खान ने भ्रष्टाचार के जरिये अरबों की जमीन पर कब्ज़ा किया है।
- इस पूरी रिपोर्ट में आजम खान पर कुल 7 बड़े आरोप लगाए गए हैं।
- साथ ही रिपोर्ट में आजम खान की पत्नी पर भी आरोप हैं।
- रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, रामपुर में कब्रिस्तान, ईदगाह की जमीन भी नहीं छोड़ी।
सीबीआई जांच की मांग:
- CWC ने अपनी रिपोर्ट में आगे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#42 पेज की रिपोर्ट
#7 गंभीर आरोप
#alleged azam khan and his wife
#central waqf council
#central waqf council 42 pages report send to PMO alleged azam khan and his wife
#CWC 42 pages report
#CWC 42 pages report PMO alleged azam and his wife
#PMO alleged azam khan and his wife
#आजम खान
#आजम खान पर 7 गंभीर आरोप
#उत्तर प्रदेश
#पूर्व नगर विकास मंत्री
#पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खान
#पूर्व समाजवादी सरकार
#वक्फ काउंसिल
#वक्फ बोर्ड
#वक्फ बोर्ड में हेराफेरी के आरोप
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार