मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल ताजनगरी आगरा में साइकिल यात्रा निकालेंगे। इस दौरान सीएम शहरवासियों को कई बड़ी सौगात देंगे। मालूम हो कि अपने शरुआती कार्यकाल में अखिलेश ने आगरा को कई तोहफे देने का वादा किया था, जिसमें से कई प्रोजेक्ट अब पूरे हो चुके हैं। रविवार को अखिलेश इस योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सीएम की साइकिल यात्रा के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है।

इन योजनाओं का मिलेगा लाभः

  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में लोहोमंडी के निकट 75 बेड का आश्रय स्थल।
  • शमसाबाद नगर में सीवेज योजना।
  • रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र।
  • आईटीआई बल्केश्वर में मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य।
  • बीएसयूपी में नराइच, गौबर चौकी और दौरेठा में आवास।
  • राजकीय डिग्री कॉलेज फतेहाबाद में विज्ञान संकाय और स्नातकोत्तर कक्षाओं को निर्माण।
  • गुलिस्तां पर्यटक आवास गृह, फतेहपुर सीकरी में सुविधाओं का उच्चीकरण और सुदृढ़ीकरण।
  • राही पर्यटक आवास गृह राजा की मंडी में सुविधा का उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण।
  • कबीस से कलाल खेड़िया मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण।
  • खेरागढ़ के गांव गढ़ी तुस्सी को जोड़ने के लिए किवाड़ नदी पर सेतु, अतिरिक्त पहुंच मार्ग का निर्माण एवं सुरक्षात्मक कार्य।
  • सैंया से इटावा मार्ग पर शमसाबाद में बाइपास निर्माण।
  • स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस हाल का निर्माण।
  • तहसील सदर में अनावासीय भवनों का निर्माण।
  • फतेहाबाद में 765 केवी विद्युत उपकेंद्र।

सीएम के स्वागत की तैयारियां जोरो परः

सीएम के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, शुक्रवार को सपा विधायक अरिदमन सिंह ने बाह विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सपा विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शहरवासियों को जो एक्सप्रेस वे और इनर रिंग रोड का तोहफा दिया है, उससे बाह की जनता उत्साहित है। उन्होंने बताया कि सीएम के कार्यक्रम में बाह विधानसभा से बड़ी संख्या में  कार्यकर्ता शामिल होंगे।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें