बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हादसा हो गया है, जिसमें कई डॉक्टर, नर्स और मरीज घायल हो गये हैं। गंभीर रूप से घायलों को इलाज़ के लिए ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया गया है।

बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड में हुआ हादसा:

  • सूबे की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर फट जाने से बड़ा हादसा हो गया।
  • बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हुआ।
  • हादसे में कई डॉक्टर, नर्स और मरीज घायल।
  • गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर भेजा गया है।
  • हादसे के बाद इमरजेंसी वार्ड में अमोनिया की महक से संदेह की स्थिति।
  • हादसे की जांच के आदेश दिए गये।

फायर डिपार्टमेंट मौके पर पहुंचा:

  • बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड में ब्लास्ट के समय काफी संख्या में मरीज मौजूद थे।
  • हादसे के तुरंत बाद फायर डिपार्टमेंट मौके पर पहुंचा।
  • बीएचयू के वीसी सी.जी.त्रिपाठी आपात स्थिति और घायलों को देखने पहुंचे।
  • आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, करीब 1 दर्जन डॉक्टर और नर्स घायल हो गए हैं, मरीजों को किसी भी प्रकार की गंभीर चोटें नहीं आयीं हैं।
  • मौके पर पहुंचे भेलूपुर सीओ ने बताया कि, प्रथम दृश्य में ऐसा लग रहा है कि एसी डक्ट में ब्लास्ट हुआ है। चूँकि ये तकनीकी समस्या है इसलिए, जांच में एक्सपर्ट्स से मशविरा किया जायेगा।
  • हॉस्पिटल में किसी प्रकार की घुसपैठ के कोई निशान नहीं हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें