Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दादरी मामला: फॉरेंसिक रिपोर्ट में गोमांस होने की हुई पुष्टि

नोएडा के दादरी गांव में चर्चित अखलाक हत्या केस में जाँच के लिए भेजे गए मांस के टुकड़े में बीफ होने की पुष्टि हो गई है! नोएडा पुलिस ने पेश की गई फॉरेंसिक रिपोर्ट में गोमांस होने की बात कही है।

बता दें कि दादरी गांव में एक व्यक्ति की उस वक्त पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी जब उसके खाने में बीफ होने की खबर फैली थी जिसके बाद देश में असहिष्णुता पर डिबेट शुरू हो गई थी और देश भर में अवार्ड वापसी की एक मुहिम चल पड़ी थी जिसके कारण केंद्र में सत्ताधारी मोदी सरकार को जिम्मेदार माना गया था।

दादरी मामले के बाद विवादित बयानों का दौर भी थमता नहीं दिख रहा था और जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करने से पीछे नहीं हटते हैं, इस मामले को ऐसा बना दिया कि बीफ शब्द का इस्तेमाल करना भी बहुत संवेदनशील मुद्दा बनता जा रहा था।

दादरी मामले ने ऐसा तूल पकड़ा था कि उस वक्त होने वाले बिहार चुनाव तक इसकी गूंज सुनाई दी और चुनाव के दौरान इस मुद्दे पर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। मथुरा में फोरेंसिक जांच कराने की बात भी हुई थी।

हालांकि, इस मामले के यूपी सरकार की तरफ से केंद्र को सौंपी गई रिपोर्ट में कहीं भी बीफ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था अर्थात बीफ के कारण हत्या होने की पुष्टि नहीं हो पाई थी। पुलिस ने अखलाक की पत्नी इकरामन की शिकायत पर रूपेंद्र, विवेक, सचिन, हरि ओम, श्री ओम, विशाल, शिवम, सदीप, सौरभ, गौरव और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा फैलाने), 148 (दंगा फैलाने, जानलेवा हथियारों से लैस होना), 149 (गैर-कानूनी तरीके से इकट्ठा होना), 323 (जानबूझकर ठेस पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमान करना) सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

दादरी मामले के बाद असहिष्णुता पर बढ़ी बहस भी राजनीतिक गलियारों में बहुत दिनों तक चली जिसमें बाद में देश के तमाम वर्गों के लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी।

 

Related posts

सीएम योगी ने लिया नोएडा जाने का फैसला, यहां डर के मारे नहीं जाता कोई मुख्यमंत्री

Sudhir Kumar
7 years ago

33 उप निदेशकों के ताबदलो के साथ कर्मचारियों के प्रमोशन 

Shivam Srivastava
7 years ago

एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कई संगठनों ने मिलकर हाथीपार्क पर अम्बेडकर प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version