उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से तिब्बती आजादी से जुड़े संगठन ‘कोर ग्रुप फॉर तिब्बत कॉज’ ने तिब्बत को चीन से आजादी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की मांग की है।

केंद्रीय मंत्रियों से मिल सौंपा ज्ञापन:

  • उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की मांग की है।
  • यह मांग मेरठ शहर से तिब्बती आजादी से जुड़े संगठन ‘कोर ग्रुप फॉर तिब्बत कॉज’ ने रखी है।
  • संगठन के क्षेत्रीय संयोजक डॉ० डीके पाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल को यह ज्ञापन सौंपा।
  • संगठन का तर्क है कि, दलाई लामा ने हमेशा भारत में रहकर तिब्बत की लड़ाई लड़ी है।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, तिब्बत की आजादी भारत के ही पक्ष में होगी।
  • क्षेत्रीय संयोजक ने बताया कि, दलाई लामा भारत को गुरु और तिब्बत को चेला मानते हैं।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, दलाई लामा शांति और सद्भाव का सन्देश भारत में ही रहते हुए देते हैं।
  • गौरतलब है कि, दलाई लामा चीन की विस्तारवादी नीतियों की अनेक मंचों से आलोचना कर चुके हैं।
  • संगठन ने दलाई लामा को भारत रत्न या गाँधी शांति पुरस्कार देने की मांग उठाई है।
  • संगठन के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, महेश शर्मा, किरण रिजिजू, विजय सांपला आदि मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
  • अब यह दल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से ही मिलकर इस मांग को उनके सामने रखेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें