Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दलित होने के कारण मंदिर में पूजा नहीं करने देने का लगाया आरोप

Dalit allege they are not allowed to worship in temple

Dalit allege they are not allowed to worship in temple

यूपी के कानपुर में एक परिवार को मंदिर में पूजा किए जाने से रोका जा रहा है। इस वाक्या का कारण बेहद ही अजीबोगरीब है। आजाद नगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्हें दलित होने के कारण पूजा नहीं करने दिया जा रहा है। जिसका विरोध करने पर मंदिर जाने वाले रास्ते को लोहे की ग्रिल लगाकर ताला लटका दिया है। इस बात की शिकायत प्रशासन से की गई है।

दलित होने का देते हैं ताना

जानकारी के मुताबिक कानपुर के आजाद नगर स्थित चिड़ियाघर के सामने बने प्रभु विला अपार्टमेंट में किरण सोनकर और उनका परिवार रहता है। सोनकर ने अपने बेटे इशू के साथ इस अपार्टमेंट में फ्लैट लिया था और उन्हें सबसे अधिक खुशी इस बात की थी कि जिस अपार्टमेंट में उन्होंने फ्लैट लिया है, उसमें मंदिर भी था। लेकिन किरण सोनकर और उनके बेटे को यह नहीं मालूम था कि उनका दलित होना उनकी आस्था में रोड़ा बन जाएगा। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले गौड़ परिवार ने पहले तो उन्हें मंदिर में दर्शन करने से रोका और फिर दलित का ताना देते हुए मंदिर के रास्ते को मोटी लोहे की ग्रिल से बंद कर दिया।

एसएसपी से की है शिकायत

पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत जिले के एसएसपी अखिलेश मीणा से की। जिसपर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश तो जारी किया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय नवाबगाजण थाने की पुलिस लीपापोती करने में लगी है। वहीं सोनकर परिवार की पीड़ा को देखते हुए पडोसी भी इसे गलत बताते हैं। साथ ही अपार्टमेंट मालिक रवि सिन्हा को भी प्रस्ताव है। जिसको लेकर उनकी मानें तो जिस देश में ‘हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपसे में हैं भाई-भाई’ का उपदेश दिया जाता है। वहां ऐसा होना सरासर गलत है।

ये भी पढ़ेंः 

ये भी पढ़ें- यूपी में 36 IPS अफसरों के तबादले: मंजिल की छुट्टी राजेश बने मेरठ एसएसपी

ये भी पढ़ें- कन्नौज: इमरजेंसी से 3 दिन में 14 मरीज गायब, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- परमानंद बाबा की बढ़ी मुश्किलें: डीएम ने संपत्ति कुर्क करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- मनकामेश्वर मठ-मंदिर ने धूम धाम से मनाई बुद्ध पूर्णिमा

ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा 2018: संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ये भी पढ़ें- नगर निगम का भ्रष्टाचार: फॉगिंग मशीन से छह करोड़ रुपये का उड़ा दिया धुआं

Related posts

12 घंटे में हत्या की तीसरी वारदात से जिले में सनसनी, ट्रैक्टर मालिक ने चालक को जमकर पीटा, जिला अस्पताल में चालक की ईलाज के दौरान मौत, मामूली बात पर नाराज हो उठा ट्रैक्टर मालिक, सण्डीला कोतवाली के ककराली गांव की घटना, शाम को पचदेवरा में भाई ने भाई की व सुरसा में पिता की उसके बेटे बहू ने की थी हत्या।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

राज्यों को मिलने वाली धनराशि और भागीदारी भी बढ़ा दी गई है, यूपी सरकार की कोशिशों के वजह से देश-विदेश से निवेशक यूपी में आ रहा हूँ, अब तक निवेश की संभावित राशि 4 लाख 28 हजार करोड़ पहुंच गई है, इस देश मे यूपी सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन सकता है, नई औधोगिक विकास नीति निवेशकों को लुभा रहा है, यूपी शांति व्यवस्था पर काम कर रहा है, ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉरिडोर भी इस राज्य से होकर गुजरता है, एयर कनेक्टिवटी के लिए पहले चरण के 5 और दूसरे चरण में 42 जिले हवाई सेवाओं से जुड़ जाएंगे, इलेक्ट्रॉनिक राज्य के रूप में यूपी आगे बढ़ रहा है, कृषि नीति अच्छी है,यूपी कई वस्तुओं के निर्यात में आगे है, एक जिला एक उत्पाद बेहतर व्यवस्था है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बुलंदशहर- 70 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में  70 फ़ीट लंबे राष्ट्रध्वज तिरंगा यात्रा निकाली गई।

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version