यूपी में भले ही छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून हो लेकिन कानून के रखवाले कितने जिम्मेदार हैं इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

  • ताजा मामला फतेहपुर जिले का है यहां छेड़छाड़ से तंग आकर एक बीए की दलित छात्रा ने अपने ही मकान की तीसरी मंजिल से कूद कर जान दी।
  • छात्रा ने खुदकुशी करने के पहले पुलिस के 100 नम्बर पर भी फोन किया।
  • लेकिन कानून के रखवालों ने उसकी पीड़ा को नजरंदाज कर दिया।
  • घटना के बाद सदर विधान सभा के बीजेपी विधायक एवं उम्मीदवार विक्रम सिंह भी पहुंच गये और परिवार के लोगो को सांत्वना दी।
  • इसके साथ ही कड़ी कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया।

भरोसेमंद खाकी दे गई दगा

  • जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली के अहमद गंज में रोते विलखते एक परिवार ने अपनी लाडली बिटिया को खो दिया।
  • जिस खाकी पर लोगों का भरोसा है उसी खाकी ने अनसुनी कर दी।
  • इस अनसुनी में एक छात्रा की जान चली गई।
  • बीए की छात्रा शालिनी को पिछले कई दिनों से एक वर्ग विशेष का युवक छेड़ रहा था।
  • स्कूल के रास्ते से लेकर घर के बाहर आशिक मिजाजी युवक ने उसका जीना दुस्वार कर रखा था।
  • शालिनी ने घर के अन्य सदस्यों से भी आप बीती बताई और पुलिस के 100 नम्बर पर भी फोन कर गुहार लगाई।
  • लेकिन खाकी की वर्दी के कान में जू तक नहीं रेंगी।
  • इससे छात्रा डिप्रेशन में आती गई और मनचले युवक के हौसले बुलंद होते गए।
  • परिजनों की मानें तो युवक ने घर के अंदर भी आने की कोशिश की।
  • इससे लाचार और बेबस हो चुकी छात्रा ने मौत को गले लगा लिया।
  • उनकी बेटी ने अचानक घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
  • परिजन उसे अस्पताल लेक्रर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पूरे परिवार में मचा कोहराम

  • मनचले युवक की हरकत और खाकी की शून्य कार्रवाई से लाचार हुई छात्रा की मौत से पूरे इलाके में मातम मच गया।
  • पुलिस की इस संवेदन शीलता पर सवाल खड़े हो गए है।
  • गमगीन माहौल के बीच सदर के बीजेपी विधायक विक्रम सिंह भी पहुंच गये तो परिजन दहाड़ मारकर रो पड़े।
  • विधायक ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिलाया, लेकिन भला खाकी पर किसका दबाव है।
  • अब सवाल उठता है कि जिस पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा के लिए हाईटेक किया गया वो पुलिस सूचना मिलने के बाद भी क्यों चुप रही।
  • यदि समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो एक बेटी की जान बच सकती थी।
  • इस सम्बंध में पुलिस जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने का खोखला दावा ठोंक रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें