Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कांसगंज: बदल दिया दलित संजय जाटव ने इतिहास, बारात पहुँची निजामपुर गांव

हाथरस के दलित संजय जाटव की शादी कई दिनों से सुर्ख़ियों में थी. लेकिन आज संजय ने कासगंज जिले के निजामपुर गाँव का इतिहास बदल दिया है. संजय घोड़ी चढ़ कर पूरे जोर शोर से अपनी बरात लेकर अपनी दुल्हन लेने पहुँच गया हैं. कासगंज की दलित लड़की शीतल की शादी हाथरस के बसई बाबा गांव के संजय जाटव से धूमधाम से हो रही है. ये पहला मौका है जब इलाके में कोई दलित घोड़ी पर चढ़कर जुलूस के साथ गांव में बारात लेकर आया है.

पहली बार घोड़ी पर कोई दलित बारात लेकर पहुंचा:

बता दें कि गांव के ऊंची जाति के लोग दलित की शादी में घोड़ी और जुलूस के विरोध में थे. लेकिन संजय अपनि बरात मे घोड़ी से ही जाना चाहता था. इसी कड़ी में करीब 6 महीने से ये तनाव जारी था.

मामला सुर्खियों में आने के बाद खुद डीजीपी ने सुरक्षा का वादा किया था. शादी के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. वहीं इस मौके पर एडिशनल एसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि सब कुछ नियंत्रण में है. ठाकुरों और दलितों के बीच आपसी समझौता हो गया है.

एसपी ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था यहां 17 तारीख की सुबह तक रहेगी, जब तक शादी समारोह खत्म नहीं हो जाता.

बीएसपी और आरएलडी पार्टी के विधायक भी बारात में शामिल:

बता दें कि संजय जाटव की बारात में बीएसपी और आरएलडी पार्टी के विधायक भी शामिल हुए हैं.  दलित संजय जाटव की बारात गाड़ियों के काफिलों के साथ निजामपुर गांव पहुँच चुकी है.

वहीं अभी भी परिजनों में खुशियों के बीच दंगे भड़कने का थोडा डर भी है. 6 महीने से अपनि शादी को लेकर संघर्ष कर रहे संजय ने कहा, “मुझे इस पूरे संघर्ष में काफी अच्छा महसूस हुआ. 21 वीं सदी में पहली बार कोई दलित उस गांव में घोड़ी चढ़कर जाएगा. 6 महीने पहले हम लोगों को किसी तरह की खुशी नहीं थी. लेकिन आज हम खुशी का इजहार कर रहे हैं.”

बहुजन समाज के इतिहास को मिटाने की साजिश की जा रही- सांसद सावित्री बाई फुले

Related posts

नोएडा: सैमसंग के कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी, CM ने किया स्वागत

Shivani Awasthi
6 years ago

यूपी के 24 जिलों में बाढ़ से 72 लोगों की मौत

Mohammad Zahid
7 years ago

थाना बलदेव के सरकंड खेड़ा में दुकानदार को मारी गोली, दुकानदार गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, दुकान पर गाने बजाने को लेकर हुआ था विवाद, नगला मोहन के गीतम ने मारी गोली, पुलिस घटना कि जांच में जुटी।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version