भले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ (land grabbing) योगी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार ने गरीबों की जमीन पर कब्ज़ा करने वाले भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए एंटी भू-माफिया सेल का गठन कर इसी नाम से पोर्टल (भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत) बनाया हो।
भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी: अमित शाह!
- लेकिन दबे कुचले लोगों की जमीन पर अवैध कब्जे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- ताजा मामला चिनहट इलाके का है यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप है कि वह एक दलित की जमीन पर जबरन कब्ज़ा करवा रहे हैं।
- विरोध करने पर दबंग भू-माफिया दलित गरीब को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
- आरोप है कि कई बार इसकी लिखित शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन मौके पर लेखपाल सहित कई जिला प्रशासन के अधिकारी खुद जाकर भूमाफियाओं के दबाव में अवैध निर्माण करवा रहे हैं।
- पीड़ित ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है।
Exclusive तस्वीरें: शाह संग योगी ने जमीन पर बैठकर खाया खाना!
क्या है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, चिनहट के भरवारा गांव में रहने वाले पीड़ित धनीराम ने बताया वह दलित है।
- भूमि खसरा संख्या-878स उसकी पैतृक भूमि है।
- यह भूमि लेखपाल से त्रुटिवश सीलिंग में दर्ज हो गई थी।
- इसका मुकदमा भी उच्च न्यायालय में चल रह है।
- इसमें राज्य सरकार द्वारा पूरक शपथ पत्र में कहा गया है कि उक्त भूमि का कब्ज़ा कभी नहीं लिया गया।
- इस पर मेरे विभाग को कोई आपत्ति नहीं है।
- पीड़ित का कहना है कि मेरी इस जमीन पर रवि श्रीवास्तव, चंदन जयसवाल, उत्तम सिंह, सलीम अहमद, दिनेश शर्मा, बिसेस्वर सिंह, हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह वाफला और प्रवीण सिंह का खसरा संख्या-877 के क्रय की रजिस्ट्री दिखाकर जबरन निर्माण करवा रहे हैं।
- पीड़ित का कहना है कि पिछली 21 जून 2017 को उसके पोते राहुल (30) की दबंगों ने हत्या कर दी थी।
- लेकिन दबंगों से मिली हुई पुलिस ने इसे हादसे का रूप से दिया था।
- वहीं इस मामले में खास बात यह है कि पूरा मामला रजिस्ट्रार और कानूनगो की जानकारी में है, लेकिन पीड़ित की मदद करने के बजाय सभी दलित की जमीन पर कब्ज़ा करवा रहे हैं।
RTI: एनएचएम से 20.70 करोड़ के चिकित्सा उपकरण!
जान से मारने की दे रहे धमकी
- पीड़ित ने बताया कि जब उसने निर्माण का विरोध किया तो दबंगों ने उसे जाति सूचक गंदी-गंदी गलियां दीं।
- इसकी शिकायत जब पीड़ित ने पुलिस से की तो पुलिस भी दबंगों से साथ हो ली।
- आरोप है कि दबंगों ने मोटी रकम पुलिस को दे दी इसके चलते स्थानीय थाने की पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
- पीड़ित का आरोप है कि अब (land grabbing) दबंग उसे जमीन छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं।
- साथ ही जमीन ना छोड़ने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं।
- इससे पीड़ित का पूरा परिवार सहमा हुआ है।
यह है सोनू यादव के घर अमित शाह के लंच का मेन्यू!
जान की सुरक्षा की लगाई गुहार
- पीड़ित ने बताया कि लेखपाल और कानूनगो मौके पर आये थे।
- उन्होंने भी कहा कि यह निर्माण गलत हो रहा है।
- उन्होंने काम रुकवाने के निर्देश दिए लेकिन उनके जाने के बाद निर्माण फिर से पुलिस ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर शुरू करवा दिया।
- पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार की जान को दबंगों से खतरा है।
- अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उक्त दबंग ही होंगे।
- पीड़ित ने योगी सरकार (land grabbing) और पुलिस के मुखिया डीजीपी सुलखान सिंह से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।
अमित शाह, CM योगी ने सोनू यादव के घर खाया खाना!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.