उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला में एक दलित महिला से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि गांव के दबंग ने उसके साथ खेत में रेप किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है। इस मामले में जिले के एएसपी का कहना है कि पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

घर में घुसकर आरोपी ने की अश्लील हरकत

जानकारी के मुताबिक, मामला हाथरस जिले के थाना हसायन क्षेत्र के गांव गिरधरपुर का है। यहां एक दलित महिला खेत में घास काटने आई थी। आरोप है कि महिला को दबंग खेत मालिक ने बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि उसने शर्म के मारे दो दिन तक अपने पति को भी यह बात नहीं बताई लेकिन आज आरोपी उसके घर आ गया और मजदूरी करने के लिए खेत पर चलने की कहने लगा। मना करने पर उसने उसके साथ बदसलूकी और अश्लील हरकत भी की। इसके बाद पीड़िता ने आपबीती बताई। पत्नी के बात सुनकर पति थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित महिला का डाक्टरी परीक्षण कराया है।

ये भी पढ़ें-

ललितपुर: नाबालिग लड़कियों को नशे की हैवी डोज देकर देह व्यापार कराने का भंडाफोड़

लखनऊ: शॉपिंग मॉल के ट्रायल रूम में कपड़ा बदल रही छात्रा से छेड़छाड़

लखनऊ: जानकीपुरम में युवक को मारी गई गोली, 4 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: 25 चौराहों पर अत्याधुनिक हथियारों लैस पुलिस टीमें मुस्तैद रहेगी

अमेठी: कॉप ऑफ द मंथ चुनी गई शुकुल बाजार पुलिस

अमेठी: आसमान से बरसी आफत, कच्चा मकान ढहने से पांच बकरियों की मौत

कौशांबी: दलित महिला अधिकारी को समीक्षा बैठक में पीने का पानी नहीं दिया गया

लखीमपुर खीरी: प्रेम विवाह पर अड़ी पुत्री को पिता ने गला दबाकर मार डाला

गाजियाबाद: वकीलों ने चौकी इंचार्ज को पीटा, एसपी सिटी और पत्रकारों से की अभद्रता

शामली: कांधला रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो पहिये पटरी से उतरे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें