उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला में एक दलित महिला की नशे में धुत युवक ने खेत में बकरी घुसने पर लाठी डंडो से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना फतेहपुर जिला के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव की है। यहां एक दलित महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। थाना प्रभारी ललौली राजेश मौर्य के अनुसार गांव की रहने वाली रानी देवी (65) अपनी दो बकरियों को चराने गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि रानी की बकरियां गांव के ही शालू सिंह के खेत में घुस गई। इस दौरान शालू नशे में धुत होकर खेत में पहुंचा। उसने महिला को गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने महिला से मारपीट शुरू कर दी।

महिला ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़े तब तक आरोपी ने महिला को लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक महिला ने घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, रानी देवी चार बेटियों और पति राजा राम संग रहती थीं। ये घटना पिछली 25 जून की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर के आधार पर आरोपी शालू के खिलाफ आईपीसी के धारा 304, एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- लखनऊ के गैंगस्टर रुस्तम ने YouTube पर जारी किया वीडियो

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती अभ्यर्थी को ट्रॉमा सेंटर में जमकर पीटा, धक्के मारकर बाहर फेंका: वीडियो

ये भी पढ़ें- कोर्ट के आदेश पर 5 महीने बाद कब्र खोदकर फिर निकाली गई महिला की लाश

ये भी पढ़ें- मथुरा में ट्रिपल मर्डर: तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- होटलों में भीषण आग: होटल प्रबंधन की लापरवाही से 4 की मौत के बाद मचा हाहाकार

ये भी पढ़ें- एशिया में सबसे ज्यादा अकेले चारबाग में 400 से ज्यादा होटल, अवैध होटलों की भरमार

ये भी पढ़ें- माँ ने की थी अपनी 6 वर्षीय बेटी की हत्या, पति सहित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- चारबाग होटल अग्निकांड में मुकदमा दर्ज, देखें मृतकों के नाम की सूची

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक यूपी STF ने 59 लोगों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रही युवती की सड़क हादसे में मौत, 5 अन्य घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें