उत्तर प्रदेश में साथ चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव का मतदान होना हैं. सात चरणों में होने वाले मतदान में प्रथम चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जायेगा. इस के बाद क्रमशः 15 , 19 , 23 , 27 फरवरी और 4 ,8 मार्च को बाकी चरणों का मतदान किया जायेगा. यूपी चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए सभी जिलों में जिला स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में आज कानपुर में भी मतदाताओं से मतदान की अपील करने दंगल फ़िल्म की रियल एक्ट्रेस गीता और बबिता फोगट पहुंची.

जिला प्रशासन के अनुरोध पर मतदान की अपील करेंगी गीता और बबिता

  • यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान 11 फ़रवरी से शुरू हो जायेंगे.
  • ऐसे में सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
  • मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी जिलों में कभी मिनी मैराथन ,कभी बाइक रैली , कभी मानव मतदाता श्रंखला तो कभी कबड्डी और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों तक पहुँच कर उनसे मतदान करने की अपील की जा रही है.
  • इसी क्रम में आज यूपी के कानपूर में दंगल फिल्म की रियल एक्ट्रेस गीता और बबिता फोगट पहुँचीं.
  • गीता और बबिता फोगट जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में छात्र और छात्राओं से मुलाकात करेंगी.
  • इसके बाद वो जिला प्रशासन के अनुरोध पर लोगों से उनके मतदान का प्रयोग करने की अपील भी करेंगी.

ये भी पढ़ें :लखनऊ से इन दिग्गजों ने दाखिल किया नामांकन पत्र!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें