पिछले वर्षो की तरह इस साल भी कर्बला के 72 शहीदों की याद में मोहर्रम यानि ‘यौम-ए-आशूरा’ का जुलूस इमामबाड़ा नाजिम साहब से कर्बला तालकटोरा तक निकाला गया। जुलूस को ध्यान में रखते हुए प्रशाशन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये थे। दसवीं मोहर्रम के जुलूस पर कड़ी चौकसी रही। (moharram juloos)
मूर्ति विसर्जन के दौरान गोमती नदी में 5 लोग डूबे, एक की मौत
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि जुलूस पर ड्रोन की निगरानी रही।
- जिन मार्गों से जुलूस निकला गया वहां कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए थे साथ ही पुलिस और पीएसी के जवान छतों से भी विशेष निगरानी कर रहे थे।
- इतना ही नहीं जुलूस की पूरी वीडियोग्राफ़ी भी कराई गई।
- इस दौरान शहरवासियों की परेशानियां ध्यान में रखते हुए पुराने लखनऊ का यातायात भी परिवर्तित रहा। एसएसपी ने बताया कि पुराने शहर में जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई।
- जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहा।
- जुलूस के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।
- इसके चलते जुलूस सकुशल संपन्न हुआ।
पुलिस चौकी के भीतर हेड कांस्टेबल ने मासूम बच्ची से की रेप की कोशिश
खूनी गमगीन माहौल देख गम में डूब गए लोग
- चौक के इमामबाड़ा नाजिम साहब से बड़े ही गमगीन और खूनी माहौल में दसवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया।
- इस दौरान नाजिम साहिब इमामबाड़े से जैसे ही अजादार अलम लेकर बाहर आए।
- वहां मौजूद हजारों अजादारों ने उसे चूमना शुरू कर दिया।
- जुलूस के आगे अकीदतमंद मातम कर रहे थे।
- साथ ही पीछे अलम को छूकर लोग मन्नतें मांग रहे थे।
- इसमें जायरीन खंजर, चाकू, जंजीरे लेकर खुद को लहूलुहान कर मातम मना रहे थे।
- मातम में छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल थे।
- गमजदा महिलाएं यह खूनी मंजर देखकर रो रहीं थीं।
- जुलूस में हजारो की संख्या में लोग मातम देख रहे थे जो गमगीन हो जाते थे उन पर पुलिस की विशेष निगरानी थी।
- ड्रोन कैमरा भी लगातार जुलुस पर विशेष नजर बनाये हुए था। (moharram juloos)
फिरोजाबाद में सूदखोर का आतंक, ब्याज में उठा ले गया कर्जदार की पत्नी
या हुसैन की गूंज रही थी सदाएं छतों पर लगा था देखने वालों का तांता
- दसवीं मोहर्रम का जुलूस अकबरी गेट से शुरू हुआ वैसे ही हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करके लोग रोने लगे।
- जहां से जुलूस निकला, रास्तों पर लोग चाकू, छुरी और खंजर से खुद को लहूलुहान (कमा) कर गमगीन हो रहे थे।
- इन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ सड़कों और घरों की छतों से देखने के लिए उमड़े रहे जुलूस राजधानी के हजरतगंज, अलीगंज, चिनहट, चौक, बंथरा, सरोजनीनगर, आलमबाग, बीकेटी समेत सभी इलाकों में निकल गया।
- कर्बला के 72 शहीदों को यादकर लोग मातम कर रहे थे।
- छोटे-छोटे बच्चें भी खुद को जंजीरों से पीटकर अपने सर पर रॉड मारकर, खंजर, चाकू, जंजीरे लेकर खुद को लहूलुहान कर रहे थे।
- जुलूस के दौरान हर तरफ अली मौला, हैदर मौला की सदायें गूंज रही थी वहीं, खूनी मंजर देखकर गमजदा महिलाएं रो रही थी। (moharram juloos)
वीडियो: धाकड़ छोरी ‘पायल शर्मा’ ने अखाड़े में दी पुरुष पहलवान को पटकनी
इन रास्तों से निकला दसवीं मुहर्रम का जुलूस
- पुराने लखनऊ में दसवीं मुहर्रम का जुलूस अकबरी गेट से शुरू हुआ जो नक्खास, बिल्लौचपुरा, हैदरगंज होते हुए कर्बला तालकटोरा पहुंचकर समाप्त हुआ।
- जुलूस जैसे ही इमामबाड़े से निकला वैसे ही वहां मौजूद हजारों अजादारों ने उसे चूमना शुरू कर दिया।
- आजाददार हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर रो रहे थे।
- जुलूस जहां जहां से निकला उन रास्तों पर लोग चाकू, छुरी और खंजर से खुद को लहूलुहान कर गमगीन कर रहे थे।
- जिन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ सड़को और घरों की छतों पर खड़ी थी।
- मातम के ये आलम राजधानी के विभिन्न इलाकों में निकाला गया।
- इनमें चिनहट, हजरतगंज, निशातगंज, आलमबाग, बीकेटी, इटौंजा, निगोहा, नागरम, बंथरा, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, काकोरी, मलिहाबाद, सहित प्रत्येक इलाकों में दसवीं मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। (moharram juloos)
अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा STF के हत्थे, 366 किलो गांजा बरामद
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.