Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बेटी का प्यार पिता को गुजरा नागवार, लगाई आग

हाथरस शहर में एक पिता ने अपनी बेटी के प्यार करना इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी बेटी और उसके प्रेमी पर केरोसिन डालकर आग लगा दिया। घटना के बाद दानों जलते हुए रोड पर निकले तो आसपास हडकंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद आरोपी पिता फरार है।

जानकारी के मुताबिक हाथरस शहर के खंदारी गढ़ी निवासी एक युवती का एक युवक से पिछले काफी समय से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी जब पिता को चली तो वह इस बात को लेकर दोनों का विरोध किया था लेकिन लेकिन बेटी ने उसके साथ मिलना जुलना नहीं छोड़ा। बता दें कि गुरुवार को भी युवती के पिता की दोनों से नोंकझोंक हो गई जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। दोनों से विवाद होने के कारण पिता का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वह उनके जान लेने पर उतारू हो गया। गुस्साए पिता ने केरोसिन डालकर अपनी बेटी और उसके प्रेमी को आग लगा दी।

जलते हुए घर से भागे

पिता के द्वारा बेटी और उसके प्रेमी को आग लगा दिए जाने के बाद दोनों घर से बाहर की तरफ भागे तो इलाके में हड़कम्प मच गया। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गएए और किसी तरह आग बुझाई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद आग से झुलसे युवक युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करायाए जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद से युवती का आरोपी पिता फरार है।

ये भी पढ़ेंः जब बैंक पहुंचकर पत्नी ने पति को जड़ा थप्पड़, लगाए कई आरोप

ये भी पढ़ेंः आईटीआई प्रिंसिपल को गोली मारकर लूटी बाइक, हालत गंभीर

Related posts

वाराणसी – काशी हिंदू विवि को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा

Desk
5 years ago

बागपत: डरा धमकाकर युवती से किया गया दुष्कर्म

UP ORG Desk
6 years ago

डीएम के आदेश पर जिले भर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच की गई छापेमारी, ज्यादातर स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर मिले नदारत, चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय से भी डॉक्टर मिले गायब, दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिले बन्द, नक्सल प्रभावित नौगढ़ में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी डॉक्टर मिले गायब, डीएम के सख्त रुख, कार्य मे लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही, सभी अस्पतालों के शाम तक रिपोर्ट आने पर सम्बन्धित गायब डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version