Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री विनोद सिंह की सारथी बनीं बेटी पलक:कोरोना के दौरान मदद का खोला था पिटारा

Vinod Singh

भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री विनोद सिंह की सारथी बनीं बेटी पलक:कोरोना के दौरान मदद का खोला था पिटारा

लोकसभा चुनाव के दौरान निभाई थी किंगमेकर की भूमिका

 

सुलतानपुर । यूपी चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर चली नूराकुश्ती पर अब फिलहाल भारतीय जनता पार्टी ने विराम लगते हुए सीटिंग एमएलए रहे सूर्यभान सिंह के टिकट को काटते हुए लम्भुआ विधानसभा से बसपा के दो बार विधायक व बसपा सरकार में पर्यटन मंत्री रहे विनोद सिंह को सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने ऐन वक्त अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर पार्टी के खिलाफ बागी रूख अख्तियार करने वालों पर बंदिशों की पाबंदी लगा दिया , राजनैतिक पण्डितों की मानें तो सीटिंग एमएलए रहे सूर्यभान सिंह का क्षेत्र में ना रहना व उनके पुत्र की शासन सत्ता की मदाखलत ही उनके दावेदारी में रोड़ा बन गयी जिसकी रिपोर्ट संगठन समेत अन्य ऐजेंसियों द्वारा पार्टी हाईकमान तक गयी थी ।

 

पूर्व मंत्री की बेटी पलक सिंह ने कोरोना आपादा के दौरान खोला था जिलेवासियों के लिए पिटारा

Palak
Palak

 

पूर्व मंत्री विनोद सिंह वकालत के साथ ही साथ राजनीति के मझे ट्रंपकार्ड मानें जाते हैं बीते 2019 के लोकसभा चुनाव के दरमियान बसपा को अलविदा कहते हुए भाजपा की प्रत्याशी व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी के चुनावी समर के सारथी के रूप में चुनावी समर में जीत हासिल करा कर भाजपा के लिए सूरमा बन गये , जिसका ईनाम भाजपा ने सीटिंग एमएलए का टिकट काट कर पूर्व मंत्री पर आस्था जाहिर करते हुए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया । पूर्व मंत्री की बेटी पलक आपदा के दौर कोरोना काल के दौरान लाइमलाइट में आई थीं , पलक सिंह बीटेक व एमबीए आईआईएम चेन्नई पास आउट जो कि पब्लिक मैनेजमेंट की कला की बादशाही में पारंगत हैं जिन्होंने अपने आपदा के दंश में अपने पिटारे को खोलते हुए प्रशासनिक अमले का भी भरपूर सहयोग किया था और उसवक्त पलक ने राजनीति में दखल पर दो ट्रूक कहते हुए स्पष्ट कर दिया था कि राजनीति में मेरा कोई वास्ता नहीं में तो राष्ट्र की सेविका हूँ जिसको जमकर सराहा भी गया था ऐसे में पलक सिंह अपने पिता पूर्व मंत्री विनोद सिंह के चुनावी कैम्पेन की बागडोर सम्भाल सकती ।

Report – Gyanendra

Related posts

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी:- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के एक गुट ने फिर देश से ऊपर मजहब को रखा है.

Desk
1 year ago

कांग्रेस नेता अजय लल्लू का बयान, भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, हम सब ने तय किया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए बसपा का समर्थन किया, कांग्रेस राज्यसभा में बसपा उम्मीदवार को अपना मतदान करेंगी

Desk
7 years ago

योगी के दलित भोज पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान- योगी का दलित के घर खाना खाना दिखावा, दलितों के साथ धोखा कर रही है सरकार, बीजेपी दलित विरोधी है, दलित पार्टियों के बहकावे में न आएं, बीजेपी-कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे, खाने का सारा सामान साथ लेकर आए थे, दलितों पर उत्पीड़न चरम पर पहुंचा, जनता अब बहकावे में नही आएगी, दलितों के घर जाकर नाटक करती है बीजेपी, दलितों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही बीजेपी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version