सूबे के मथुरा जिले के जवाहर कांड के मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव की मौत की पुष्टि उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहुत पहले ही कर दी थी।

बेटी ने की डीएनए टेस्ट की मांग:

  • उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुए जवाहरकांड के मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव की मौत की पुष्टि पुलिस द्वारा की जा चुकी है।
  • जिसके बाद आरोपी की गाजीपुर जिले की निवासी बेटी गुड़िया ने रामवृक्ष यादव की डीएनए टेस्ट कराने की मांग की की है।
  • इतना ही नहीं गुड़िया ने अपनी सुरक्षा को लेकर डर के चलते केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।
  • अधिवक्ता तरुणी कुमार गौतम के मुताबिक, गुड़िया रामवृक्ष यादव की मौत की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट कराना चाहती है।
  • गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने जिस व्यक्ति से रामवृक्ष यादव की शिनाख्त करवाई थी, वो फोटोग्राफ के माध्यम से अपनी बात से मुकर रहा है।
  • इसलिए रामवृक्ष की बेटी अपने पिता की मौत को सच नहीं मान रही है और डीएनए टेस्ट की मांग की है।
  • अधिवक्ता के अनुसार, गुड़िया को अब प्रदेश सरकार पर भरोसा नहीं है, इसलिए केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है।
  • मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री मेनका गाँधी को भी ज्ञापन सौंपा गया है।
  • गौरतलब है कि, मथुरा हिंसा में 2 पुलिस अधिकारियों समेत 24 लोगों की मौत हो गयी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें