उत्तर प्रदेश के गाली कांड के प्रमुख सूत्रधार और अपनी गिरफ़्तारी से भाग रहे पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह झारखंड में देखे गये हैं।

देवघर और दुमका जिले में दिखे दयाशंकर:

  • सूबे के गाली प्रकरण के मुखिया दयाशंकर अपनी गिरफ़्तारी से भाग रहे हैं।
  • इसी बीच 23 जुलाई को दयाशंकर सिंह झारखंड के देवघर और दुमका में दिखाई दिए थे।
  • वो यहाँ अपने पुरोहित के साथ बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा करते नजर आये।
  • इसके बाद सड़क मार्ग से दुमका के वासुकिनाथ मंदिर भी गए।
  • सूत्रों के मुताबिक, अगले दिन दयाशंकर सिंह सड़क मार्ग से सूबे में ही बने अपने किसी ठिकाने के लिए निकल गए।
  • उन्होंने पूजा के दौरान अपनी पत्नी स्वाति सिंह की सेहत की प्रार्थना की।
  • बैद्यनाथ मंदिर में तीर्थ पुरोहित सुनील मिश्रा ने पूर्व भाजपा नेता को पूजा-अर्चना करायी।
  • गाली मामले में दयाशंकर सिंह पर मेरठ एसजेएम कोर्ट में दाखिल याचिका पर 8 अगस्त को सुनवाई का आदेश दिया है।
  • दयाशंकर सिंह पर आईपीसी की धारा 292, 294, 500, जिसमें महिला का अपमान, महिला पर अश्लील टिप्पणी और मानहानि के तहत मुकदमा दर्ज करने की याचिका दायर की गयी है।
  • गौरतलब है कि, यूपी पुलिस दयाशंकर सिंह की गिरफ़्तारी में अभी तक नाकाम रही है, इसके लिए पुलिस ने उनके पैतृक आवास समेत यूपी के कई अन्य स्थानों पर दबिश दी थी।
  • पुलिस ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ कोर्ट से गैर-जमानती वारंट हासिल कर लिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें