मुज़फ्फरनगर में आज का भी सामान्य दिनों की तरह था मगर तस्वीर उस वक़्त बदल गई जब दिन निकलते ही मोती झील के पास अज्ञात शव का शव मिला. इस शव के मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। शव को देखते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस बुलाई. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस अब शव की शिनाख्त में जुट गई है।

शव देखते ही लोगों ने पुलिस बुलाई:

दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड स्थित मोती झील के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला जिसकी सूचना आसपास के खेत वालों ने पुलिस को दी। पुलिस शव सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है ।

शिनाख्त में आ रही कठिनाई:

बता दे कि उस व्यक्ति के पास पहचान के लिए कुछ भी सामान नहीं था लिहाज़ा उसकी पहचान करने में मुश्किल आ रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है की सड़क किनारे एक रिक्शा खड़ी है इसलिए ये व्यक्ति रिक्शा चालक भी हो सकता है।पुलिस शव के शिनाख्त की पुरजोर कोशिश कर रही है.

अन्य ख़बरें:

वाराणसी में बोले मंत्री राजभर ‘पूर्व सीएम अखिलेश यादव को 10 लाख का नोटिस हास्यास्पद’

मुज़फ्फरनगर: जैन मुनि मामले में हुई मीटिंग,कपड़े पहनाकर दी जाएगी सज़ा

लखनऊ: पुलिस को लुटेरा का मिला अहम सुराग, जल्द खुलासा कर सकती है पुलिस

गाजियाबाद: वकीलों ने चौकी इंचार्ज को पीटा, एसपी सिटी और पत्रकारों से की अभद्रता

लखनऊ: जानकीपुरम में युवक को मारी गई गोली, 4 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें