Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोतियामऊ गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा होने की सूचना के बाद हड़कम्प मच गया। रेलवे के चाभीमैन ने सूचना उच्चाधिकारियों को दी। ट्रैक किनारे शव मिलने की खबर आग की तरह फ़ैल गयी और वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित होने लगी। सूचना पर पहुंची डलमऊ कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

रेलवे चाभीमैन ने दी शव मिलने की सूचना :

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ज्योतियामऊ गांव के पास डलमऊ-मुंशीगंज रेलखंड पर सुबह चाभीमैन ने ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा देखा तो आरपीएफ व उच्चाधिकारियों को सूचना दी। देखते ही देखते घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित होने लगी। मृतक की शिनाख्त डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ही ज्योतियामऊ गांव निवासी लोधई के रूप में की गई है।

हत्या व आत्महत्या की आशंका के बीच लटकी सुई :

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि युवक की उसकी पत्नी के साथ अनबन थी इसीलिए उसने इसको मरवा दिया है। मृतक की पत्नी माधुरी ने बताया कि उसका मृतक पति नशेड़ी प्रवृत्ति का आदमी था और आये दिन विवाद करता था। बीती देर शाम भी वह लड़ाई करके घर से भागा था जिसकी सूचना उसने पुलिस को भी दी थी। सूचना के बाद सीओ डलमऊ विनीत सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर नमूने एकत्रित कराये।

सभी पहलुओं पर जांच करेगी पुलिस :

एक तरफ जहां चाभीमैन के मुताबिक, शव रेलवे ट्रैक बाहर मिला है। वहीं इसके पीछे पत्नी से अनबन भी मृतक की आत्महत्या की वजह हो सकती है। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ डलमऊ विनीत सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सभी पहलुओं पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

रिपोर्ट: देवेश वर्मा

Related posts

असम चुनाव प्रभारी बोले, “यूपी में होगा भाजपा का मुख्यमंत्री”!

Divyang Dixit
8 years ago

गणतंत्र दिवस के अवसर पर चला पुलिस का धरपकड़ अभियान!

Mohammad Zahid
8 years ago

KGMU में कल जाँच किये गए 1485 सैम्पल में 23 पॉजीटिव

Desk Reporter
4 years ago
Exit mobile version