मथुरा- थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित बाद गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक 14 वर्षीय बच्चे का मिला शव।

मथुरा-

थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित बाद गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक 14 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है|

दरसल पूरा मामला मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बाद गॉव का है रेलवे ट्रेक के पास एक 14 वर्षीय बालक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया| बताया जा रहा है कि यह लड़का कल से अपने घर से गायब था और कल से घर वाले इसकी तलाश कर रहे थे लेकिन आज इस लड़के का शव रेलवे ट्रेक के पास मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पंहुच गये और लड़के का शव देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।परिजन लड़के की हत्या का आरोप लगा रहे है|
मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है ।
वहीं परिजनों का कहना है कि हर्ष कल से घर से गायब था और आज सूचना मिली कि हर्ष का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। वहीं मौके पर एसपी सिटी और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर भी पहुंच गये| एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बाद गांव से एक 14 वर्षीय बच्चा कल से गायब था परिजनों द्वारा पुलिस को रात आठ बजे सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गांव के आसपास जंगलों में लड़के की तलाश की गई थी| आज सुबह लड़के का शव गांव के पास ही जंगल में पड़ा मिला है जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| मामले के बारे में परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा| घटना के खुलासे के लिए लिए कई टीमें लगा दी गईं हैं|

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें