Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मरने के बाद भी योगी सरकार ने मजिस्ट्रेट बना, कर दिया गैर-जनपद तबादला!

उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर चौतरफा आलोचना हो रही है. ऐसे में बीते 28 मई को योगी सरकार ने प्रशासन में भारी फेरबदल किया. योगी सरकार ने 222 पीसीएस अधिकारियों की बदली हुई जगह पर तैनाती के आदेश दिए. योगी सरकार के करीब दो माह के कार्यकाल में यह सबसे बड़ा तबादला रहा.

इसी क्रम में गिरीश कुमार को एसडीएम वाराणसी से नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर प्रोमोट कर तबादला किया गया.

जिलाधिकारी वाराणसी कार्यालय से इस खबर की पुष्टि की जा चुकी है कि SDM रहे गिरीश कुमार की मृत्यु हो चुकी है और उनके बेटे को नौकरी दी जा चुकी है. वहीँ बुलंदशहर डीएम को इस मामले का पता ही नहीं था और वो अधिकारी के ज्वाइन करने का इंतजार कर रहे थे.

sdm girish kumar

मृतक आश्रित के रूप में बेटे को मिली है नौकरी:

वाराणसी में SDM के रूप में तैनात गिरीश कुमार शर्मा की मृत्यु 29 नवम्बर को हो चुकी है. उनके बेटे राजुल शर्मा को 4 जनवरी 2017 को लिपिक पद पर नौकरी दे दी गई. इसके अलावा सेवाकाल के फण्ड का कुछ हिस्सा भी परिवार को भुगतान किया जा चूका है.

यूपी में 222 वरिष्ठ PCS अफसरों के तबादले, यहाँ देखें लिस्ट!

शासन की लापरवाही ने खोली अव्यवस्था की पोल:

आनन-फानन में तबादला कर रही योगी सरकार को अधिकारियों के बारे में जानकारी ही नहीं थी. मृत अधिकारी का प्रमोशन कर गैर जनपद स्थानांतरण आदेश के बाद कर्मचारियों की नींद उड़ी है. गिरीश कुमार के मामले की जानकारी तबादले के वक्त विभाग को नहीं थी और बाद में पता चलने पर हडकंप मच गया .शासन की तरफ से हुई इस लापरवाही पर अब अधिकारी बगले झांकते नजर आ रहे हैं.

Related posts

जूनियर बार के शपथ समारोह में हुए शामिल न्याय मंत्री बृजेश पाठक, रानीगंज तहसील में आयोजित हुआ कार्यक्रम, मंत्री बृजेश पाठक का बयांन- सपा सरकार में सपा का झंडा लगाकर घूमते थे अपराधी, जगह जगह पीटी जाती थी पुलिस, भाजपा सरकार में अपराधियों पर लगाई गई लगाम, पुलिस का इकबाल हुआ बुलंद, सपा सरकार में राजनीतिक दृष्टि से दर्ज मुक़दमे वापस लिए जा रहे केवल भाजपाइयों के मुक़दमे वापस होने की बात गलत.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मेरठ में पीने के पानी की समस्या से जूझते दर्जनों गाँव!

Kamal Tiwari
8 years ago

Unnao: चलती कार में गैंगरेप, महिला को मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर भागे दरिंदे।

Desk
4 years ago
Exit mobile version