इन दिनों सपा-कांग्रेस का गठबंधन पूरे देश में चर्चा में है। कुछ टीवी चैनलों ने अपने सर्वे में सपा-कांग्रेस को बहुमत के करीब दिखाया था। ऐसे में कांग्रेस के अंदर डिप्टी सीएम को लेकर तमाम कयास लगने शुरू हो गए हैं।
- कोई प्रमोद तिवारी का नाम ले रहा है तो कोई जितिन प्रसाद की दावेदारी को मजबूत बता रहा है लेकिन इसी बीच एक चेहरा और है जो चर्चा में आया है।
- राहुल और प्रियंका के करीबी माने जाने वाले दीपक सिंह भी चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम के तौर पर उनका नाम भी आगे बढ़ाया जा सकता है।
कौन हैं दीपक सिंह
- दीपक गौरीगंज (अमेठी) के रहने वाले हैं। उन्हें राहुल व प्रियंका का करीबी माना जाता रहा है।
- यही कारण है कि उनका नाम एमएलसी के लिए भेजा गया।
- वह अमेठी-रायबरेली के टिकट बंटवारे में भी अहम भूमिका निभाते रहे हैं।
- फैजाबाद यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट दीपक कांग्रेस का युवा चेहरा हैं।
- दीपक अमेठी के शाहगढ़ ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और गांधी परिवार के करीबी हैं।
- उनको कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी के बेहद करीब माना जाता है।
- बीते विधानसभा चुनाव में दीपक सिंह गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट से प्रमुख दावेदार थे।
नसीब पठान के स्थान पर दिया गया था एमएलसी बनने का मौका
- दीपक सिंह विधान को कांग्रेस ने दीपक सिंह को एमएलसी बनने का मौका नसीब पठान के स्थान पर दिया था।
- विधान परिषद की सीट नसीब पठान का कार्यकाल समाप्त होने के कारण ही खाली होने वाली था।
- दीपक सिंह को अमेठी में राहुल गांधी के करीबी लोगों में गिना जाता है।
- उनके हर दौरे में दीपक सिंह को खास अहमियत मिलती है।
- यही वजह थी कि उन्हें पार्टी के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी भी दी गई थी।
- माना जाता कि वह प्रियंका गांधी के संपर्क में भी हैं।
- इस चुनाव प्रियंका गांधी फिलहाल पर्दे के पीछे से अहम भूमिका निभा रही हैं।
- सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस-सपा गठबंधन में उनकी भूमिका सबसे अहम थी।
- उन्होंने सीएम अखिलेश यादव व डिंपल यादव से गठबंधन की बातचीत की थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Amethi
#congress leader deepak singh
#deepak singh
#Deputy Chief Minister
#Faizabad University
#gauriganj
#jitin prasad
#pramod tiwari
#Rahul Gandhi
#Sonia Gandhi
#SP-Congress alliance government
#young face
#अमेठी
#गठबंधन
#गौरीगंज
#जितिन प्रसाद
#डिप्टी सीएम
#दीपक सिंह
#प्रमोद तिवारी
#फैजाबाद यूनिवर्सिटी
#युवा चेहरा
#राहुल गांधी
#सपा-कांग्रेस
#सरकार
#सोनिया गाँधी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.