चुनाव आयोग की आम आदमी पार्टी को मान्‍यता रद्द करने की चेतावनी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्चर्यजनक जबाव दिया। अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिए लिखित जवाब की कॉपी अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा की है। इस लेटर के जरिये अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से उन्हें अपना ब्रांड ब्रांड एंबेसडर बना लेने के लिए कहा है।

केजरीवाल का चुनाव आयोग को जवाब

  • अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के आयुक्‍त नसीम जैदी को एक पत्र लिखा है।
  • इसमें उन्होंने कहा कि आयोग मुझे अपना ब्रांड ब्रांड एंबेसडर बना ले, दो साल में पार्टियां पैसा बांटना बंद कर देंगी।
  • दो पेज के लेटर में केजरीवाल ने लिखा कि चुनाव आयोग 70 वर्षों से चुनावों में पैसे के चलन को रोकने की नाकाम कोशिश कर रहा है।
  • उन्होंने लिखा, मेरा यह बयान कि दूसरी पार्टी वाले पैसे देंगे तो उसे ले लेना, पर वोट झाड़ू को ही देना।
  • इससे रिश्‍वतखोरी बंद होगी।
  • उन्होंने लिखा, आयोग मेरे इस बयान को अपना ले और इसका खूब प्रचार करे।
  • दावा है कि दो साल में सभी पार्टियां पैसा बांटना बंद कर देंगी।
  • केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव का हवाला दिया कि जिसमें इस बयान का असर देखने को मिला था।
  • उन्होंने लिखा, मैं तो रिश्वतखोरी खत्म करने की कोशिश कर रहा हूं,
  • भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का खात्मा करना हमारा लक्ष्य है।

गोवा में अरविंद केजरीवाल के बयान पर सख्त हुआ था आयोग

  • चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गोवा में रिश्वत संबंधी टिप्पणी पर फटकार लगाई थी,
  • साथ ही भविष्य में दोबार ऐसा करने पर पार्टी की मान्यता खत्म करने की चेतावनी भी दी थी।
  • दरअसल केजरीवाल ने गोवा में कहा था कि दूसरी पार्टी वाले पैसे देंगे तो उसे ले लेना, पर वोट झाड़ू को ही देना।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें