प्रदेश में यूपी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग,उच्च शिक्षा चयन सेवा आयोग तथा माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग का गठन न होना,युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में विफल होना। प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था व किसानों की बदहाली आदि। मुद्दों को लेकर आज वाराणसी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन पर उनका जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। वहीं पुलिस ने प्रर्दशन कर रहें लहुराबीर चौराहे पर गिरफ्तार कर वाराणसी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : पहचान पत्र जमा करने पर अब यहाँ मिल सकेगा स्ट्रेचर

पूर्व सांसद राजेश मिश्रा,पूर्व विधायक अजय राय ,युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, औरंगाबाद विधायक आनन्द शंकर सिंह ,जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, महानगर अध्यक्ष सीताराम केसरी, सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक प्रमोद पाण्डेय, चन्दौली जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह ,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मानवेन्द्र तिवारी, लोकसभा कोऑर्डिनेटर राघवेन्द्र चौबे, वाराणसी पूर्व मेयर प्रत्याशी शालिनी यादव ,सियाराम पाठक,चंचल शर्मा,धीरज पाण्डेय,हिफाज़त आलम,ओम शुक्ला,मयंक चौबे सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने गिरतारी दिया है।

ये भी पढ़ें : इस अस्पताल पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप!

वहीं गिरफ्तारी के दौरान लोगों ने कहा कि प्रदेश में नौजवानों के रोजगार को खत्म करने वाली इस सरकार द्वारा महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में पहले से निर्धारित परीक्षा को रद्द कर भाजपा का कार्यक्रम करवाया जाना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।यह सरकार लोकतंत्र की हत्यारी सरकार है।

ये भी पढ़ें : शर्मनाक: दारोगा ने दो बच्चों की मां से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो

17 हजार युवाओं से सीधा संवाद करेंगे अमितशाह

17 हजार युवाओं से संवाद करेंगे अमित शाह.सीएम योगी विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार 20 जनवरी को काशी आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह काशी विद्यापीठ के मैदान से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे. अमित शाह के सामने बड़ी चुनौती विधानसभा चुनाव का प्रदर्शन 2019 के लोकसभा चुनाव में दोहराने का होगा. इसके लिए पार्टी की ओर से युवाओं की फौज तैयार की गई है, पहली खेप में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के 17 हजार युवाओं के साथ अमित शाह का सीधा संवाद होगा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी की नीतियों, संगठन की मजबूती एवं चुनावी जीत के टिप्स देंगे.

कुल मिलाकर युवा उद्घोष कार्यक्रम लोकसभा चुनाव की कवायद का आगाज माना जा रहा है. यह पहला ऐसा कार्यक्रम बनारस से होने जा रहा है जिसमें 17 साल के युवाओं की सबसे अधिक सहभागिता होगी. कार्यक्रम में उन युवाओं पर फोकस है जो 2019 में पहली बार वोट डालेंगे.सीएम  योगी 20 जनवरी को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन भी करेंगे. वहीं संत रविदास मंदिर में मत्था टेकने भी जाएंगे. इसके बाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.

अमित शाह का  वाराणसी दौरा आज

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का वाराणसी दौरा,आज 11.35 बजे अमित शाह बाबतपुर पहुंचेंगे.प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय करेंगे स्वागत.12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे अमित शाह.1.30 बजे युवा उद्घोष कार्यक्रम में जाएंगे.महात्मा गांधी विद्यापीठ में होगा कार्यक्रम.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें