लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब आम आदमी को न्याय मिले:सीएम योगी

  • सीएम योगी आदित्यनाथ का अधिवक्ता सम्मान समारोह में बयान |
  • जिन अधिवक्ताओं को आज हमने सम्मानित करने का काम किया है अपेक्षा करेंगे कि वह पूरी तरीके से स्वस्थ रहें |
  • और लंबे समय तक अपने तजुर्बे का आशीर्वाद दें |
  • बड़ों को सम्मान देना हमारी संस्कृति है उनसे सीखना चाहिए ।
  • जिनको सम्मानित किया गया है वे कहीं 60, कहीं 65 वर्ष की प्रक्टिस कर चुके हैं |
  • फिर भी आज उनके अंदर जज्बा है |
  • आज कल जब भाई भाई पर विश्वास नहीं करता है तब अपने मामले के न्याय के लिए अधिवक्ता के पास जाता है |
खून के रिश्ते काम नहीं करते हैं तब ही लोग अधिवक्ताओं पर विश्वास करते हैं
  • 1975 के बाद बने सभी कानूनों को आज ऑनलाइन करने का काम किया गया |
  • जिन कानूनों की आवश्यकता नहीं है उनको समाप्त कर देना चाहिए |
  • अधिवक्ता समाज सम विषम परिस्थितियों में समाज को मार्ग दिखाता है |
  • भारत के लोकतंत्र को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित करने में अधिवक्ता सफल रहा है |
  • दुनिया में आज भारत का सबसे बड़ा लोकतंत्र जो मजबूत है इसका कारण अधिवक्ताओं का सफल प्रयास है |
  • लोकतंत्र की नींव तभी मजबूत हो सकती है जब आम आदमी को न्याय मिल सके , इसमें अधिवक्ताओ का बड़ा रोल है

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें