प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद से ही सभी विपक्षी राजनैतिक दलों ने उन पर हमला बोला हुआ है। बीते दिनों ममता बनर्जी की अगुआई में कई विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला था और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से इसकी शिकायत की थी। अब ममता ने फिर नोटबंदी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने की ठान ली है और इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को चुना है।

29 नवंबर को ममता करेंगी प्रदर्शन :

  • पूरे देश भर में पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का जनता द्वारा स्वागत किया जा रहा है।
  • मगर विपक्षी राजनैतिक दलों को यह बिलकुल भी अच्छा लग रहा है जिस कारण वे उसका विरोध कर रहे है।
  • अब तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लखनऊ में पीएम के फैसले का विरोध करेंगी।
  • तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुकुल राय ने कहा कि आगामी 29 नवंबर को ममता 1090 चौराहे पर प्रदर्शन करेंगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ महोत्सव-2016 का उद्घाटन आज, देखिये तस्वीरें

  • साथ ही वे यहाँ एक जनरैली को भी संबोधित करेंगी।
  • फिर टीएमसी द्वारा 30 नवंबर को बिहार के पटना में भी प्रदर्शन किया जाएगा।
  • हमारा इरादा देशभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के इस फैसले को वापस कराना है।

यह भी पढ़े  : अब पुलिस की वसूली से मौत की भेंट चढ़ा छात्र, 6 घायल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें