राजधानी में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक और निर्णय लिया है। अब सप्ताह में 3 दिन स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें शहर के विभिन्न विद्यालयों में जाएंगी और बच्चों से डेंगू ,स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगी। साथ ही उन्हें ये भी बताया जायेगा कि इन बीमारियों से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें।

ये भी पढ़ें : 11 जगहों पर मिला डेंगू का लार्वा, नोटिस जारी!

स्कूलों में कराया जायेगा स्प्रे

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें राजधानी के स्कूलों में जाएगी।
  • राजधानी के बड़े स्कूलों में डेंगू के लार्वा मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ये निर्णय लिया है।
  • स्वास्थ्य विभाग ने 10 टीमों का गठन किया है जो कि लोगों को जागरुक करेगी।
  • प्रत्येक टीम में दो स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भी रखे गए हैं।
  • प्रत्येक टीम एक दिन में कम से कम दो और अधिक से अधिक चार स्कूलों में जाएगी।
  • मुख्या चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि हमे अपनी बात घर-घर तक पहुँचानी है।
  • हमारा लक्ष्य प्रतिमाह कम से कम 150 स्कूल के बच्चों को जागरूक करना है।
  • स्कूली बच्चों के जरिये हमारी बात घर-घर तक पहुँच सकेगी।
  • प्रत्येक टीम के साथ एक एंटी लार्वा टीम भी जाएगी।
  • जब एक टीम बच्चों से बात करेंगी तब तक स्प्रे टीम पूरे स्कूल में स्प्रे करगी।
  • आपको बता दें की अब तक 166 विभागों और स्कूलों को नोटिस जारी की जा चुकी है।
  • इन सभी जगहों पर जांच टीम को डेंगू के लार्वा मिले थे।
  • और सभी को 24 घंटे के अंदर सफाई करने के आदेश जारी किये गए थे।

ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव ही है सबसे बड़ा उपचार : सिद्धार्थ नाथ सिंह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें