उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। तब से भाजपा के नेता ऐसे दुर्व्यवहार कर रहे हैं कि मानो जैसे शेर पिंजड़े निकल कर बाहर आया है। ये भाजपा नेता आये दिन लोगों को धमका रहे हैं, लेकिन सीएम योगी और ना ही भाजपा के नेता और मंत्री इन पर लगाम लगा पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इलाके में अपना भौकाल बनाने के लिए नेता अपने-अपने क्षेत्रों ने दादागीरी कर रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल ये ऑडियो इसका जीता जागता उदाहरण है। (bjp mla Suresh Tiwari)

पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस पर घटना छिपाने का आरोप!

नेताओं के छाया सत्ता की खुमारी का नशा

  • जानकारी के मुताबिक, ताज़ा मामला है देवरिया जिले का है।
  • यहां के बरहज से विधायक सुरेश तिवारी का एक सोशल मीडिया पर कथित ऑडियो वायरल हो रहा है।
  • इस ऑडियो में विधायक भाजपा के पिपरा पांडेय बूथ अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा को गलियां देते सुनाई दे रहे हैं।

Exclusive CCTV: सीएम सिक्यूरिटी में तैनात इंस्पेक्टर को गुंडों ने बेरहमी से पीटा

  • बूथ अध्यक्ष का आरोप है कि भाजपा बूथ अध्यक्ष ने एक मामले के बारे में पूछ लिया तो भाजपा विधायक ने 50 सेकेंड में 20 गालियां दे डालीं।
  • बता दें कि यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही भगवा खेमे से जुड़े विधायकों, सांसदों और यहां तक कि हिन्दू युवा वाहिनी, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में सत्ता का नशा छा गया है।
  • हैरत की बात ये है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने में बीजेपी के विधायक और सांसद भी पीछे नही हैं।
  • प्रदेश भर में ऐसी वारदातें अब आम हो गई हैं। (bjp mla Suresh Tiwari)

https://youtu.be/PlB83jIGCqw

कानपुर: युवक के सीने में भाला मारकर हत्या

इससे पहले भी भाजपा नेता कर चुके गुंडई

  • 14 मार्च 2017 को हरदोई जिले में भाजपा विधायक के सवायजपुर से विधायक माघवेंद्र सिंह उर्फ सानू ने फोन करके सीओ शाहाबाद अरविंद कुमार वर्मा को धमकाया। इसका इसका सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुआ तो खूब किरकिरी हुई।
  • 8 अप्रैल 2017 को मेरठ जिले के परतापुर में इंस्पेक्टर के साथ भाजपा नेता बदसलूकी की। इस दौरान भाजपा नेता ने इंस्पेक्टर के थप्पड़ जड़ दिया था।
  • 9 अप्रैल 2017 को शाहजहांपुर जिले में बीजेपी नेता मनोज कश्यप ने जलालाबाद कोतवाली प्रभारी अमर सिंह यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इसका सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो गया।

किशोर गृह में कांस्टेबल की सर्विस रायफल से चली गोली, होमगार्ड की मौत

  • 10 अप्रैल 2017 को मेरठ जिले में चर्चित भाजपा विधायक के गुर्गों ने सिवाया टोल प्लाजा के जीएम को निशाना बनाया।विधायक के गुर्गों ने जीएम से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था इस संबंध में पल्लवपुरम थाने में तहरीर दी गई थी। (bjp mla Suresh Tiwari)
  • 13 अप्रैल 2017 को मेरठ जिले में कथित भाजपा के गुंडों ने एंटी रोमियो अभियान के नाम पर छेड़छाड़ की। यहां अपनी मंगेतर को घर छोड़ने जा रहे युवक व उसकी मंगेतर व उनको भाइयो को पीटा।
  • 14 मई 2017 को मुरादाबाद जिले में भाजपा से पार्षद नीरज चौधरी ने रामगंगा नदी किनारे खनन रोकने को लेकर सक्रिय सन्त रामदास को फोन पर धमकी दी।
  • 6 जून 2017 को पीलीभीत जिले में भाजपा नेता रत्नेश गंगवार ने अपने समर्थकों के साथ दबंगई दिखाते हुए उन्हें घर से उठा कर ले जाने की धमकी दी है।

कानपुर: नियंत्रण में स्थिति लेकिन डीएम की दूसरी असफलता

  • 6 जून 2017 को लखनऊ जिले में मऊ जिले के भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर ने वन-वे में जाने से रोकने पर टीएसआई प्रेम शंकर शाही और होमगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया।
  • 26 जून 2017 को बुलंदशहर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बतौर सीओ तैनात श्रेष्ठा ठाकुर से बदसलूकी की थी। इस दौरान सीओ ने कार्यकर्ताओं को सबक सिखाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ तो वह खूब चर्चा में आयीं।
  • 14 सितंबर 2017 को जौनपुर जिले के थाना केराकत के थानागद्दी क्षेत्र से सपा जिला पंचायत सदस्य राज़कुमार सरोज को सोहनी गांव में भाजपा नेता पंकज सिंह ने फोन करके गालियां देते हुए गोली मारने की धमकी दी।
  • 20 सितंबर 2017 को यूपी के अलीगढ़ जिले में एक भाजपा की महिला नेता ने मुस्लिम युवक के साथ चाय पीते देख एक एक युवती को कई थप्पड़ जड़ दिए। महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
  • 29 सितंबर 2017 को आगरा जिले में SC आयोग के अध्यक्ष डॉ. राम शंकर कठेरिया के आवास पर फरियाद लेकर पहुंचे युवक को कठेरिया के पीआरओ सुरेन्द्र ने गाली-गलौज कर गुंडे जैसा व्यवहार किया। (bjp mla Suresh Tiwari)

SSB के जवानों ने साफ की विजयपुर गांव की गंदगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें