उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज प्रधान मंत्री के 73वें जन्म दिवस पर आयोजित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के विराट समागम में भाग लेने मथुरा पहुंचे ।

मथुरा-

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज प्रधान मंत्री के 73वें जन्म दिवस पर आयोजित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के विराट समागम में भाग लेने मथुरा पहुंचे । भाजपा नेताओं सहित व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने व्यापारी वर्ग को शुभकामनाएं दी। वहीं उन्होंने कहा कि देश लोकप्रिय पीएम का आज जन्म दिन मना रहा है । 2014 से पहले दुनिया में भारत की छवि भ्रष्टाचार की बन गई थी लेकिन जब मोदी जी को देश की कमान मिली तो दुनिया में भारत का रूतवा बढ़ा है । जब रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत के छात्रों को भारत की बात मानकर सुरक्षित निकाला गया । मोदी जी द्वारा गरीब मजदूर के लिए पानी, बिजली की सभी परेशानियों को लेकर योजनाएं चलाई हैं । उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग का कोई उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा ।सरकार आपके साथ खड़ी है और जो भी समस्या है उन्हें समाप्त किया जायेगा । मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम का जन्मदिवस हम सब भाजपाई रक्तदान करके मना रहे है और सभी से अपील है कि किसी घायल या रक्त के जरूरत वाले की जान बचाने के लिए एक दिन रक्तदान जरूर करें और व्यापारी किसी भी तरह से परेशान नहीं होने दिए जायेंगे सरकार और मैं सब उनके साथ है ।

बाइट- ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें