मथुरा- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या मथुरा पहुंचे। उन्होंने वृंदावन में 336 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

उनके साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाई काग्रेस और उसके समर्थित दलों के बहकावे में न आये,सरकार किसानों को मनाने में नाकाम नही रही है किसान भाईयों की बात आज भी सरकार सुनने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उसके समर्थित दल न गरीबो के हितैषी है न किसानों के न मजदूरों के हितैषी उन्होंने इनका शोषण किया है उनके दुःखी होने से उन्हें सुख मिलता है। किसान किसी के बहकावे न आये नरेंद्र मोदीजी उनके दुःख दूर करने का प्रयास कर रहे हैं । वहीं पश्चिम बंगाल के सवाल पर मौर्या ने कहा कि ममता बनर्जी का सिंहासन हिल चुका वहां की जनता प्रतीक्षा कर रही है कब मतदान हो कब कमल खिलाएं,कब कुशासन को हटाए,और कब भाजपा की सरकार बनाएं,जो अराजकता करने वाले है उनके खिलाफ ममता सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन वह नहीं कर रही है इसकी सजा वहां की जनता उन्हें देगी। वहीं जब उनसे पूछा गया कि ममता बनर्जी का आरोप है कि जो भी हमले हुए है वह वीजेपी का षडयंत्र है तो उनका कहना था कि कभी बंगाल जायेगे तो सुरक्षा व्यवस्था लेकर जाएंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें