यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल करने और पेपर लीक करने की कई मामले सामने आये हैं. भदोही में आज विज्ञान विषय का पेपर लीक हुआ और व्हाट्सएप के जरिये इसे वायरल किया जा रहा था. इसी प्रकार मथुरा में हाईस्कूल की परीक्षा में 13 नकलची धरे गए. SDM ने पं. दीनदयाल कॉलेज में मारा छापा और कॉलेज के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए कॉलेज की मान्यता रद्द करने के लिए बोर्ड को लिखा.

नकलविहीन परीक्षा कराने पर दिया जोर:

इन सब ख़बरों के बाद उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा अब हरकत में आ गए हैं. जिन जिलों में नकल की ख़बरें आ रही हैं वहां के जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पूरा ब्यौरा लिया है. दिनेश शर्मा ने नकल रहित परीक्षा कराने पर जोर दिया है और कहा कि हर हाल में नकल पर रोक लगनी चाहिए. दिनेश शर्मा ने नकल की ख़बरों के बाद जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नकलविहीन परीक्षा कराई जाये.

वीडियो कांफ्रेंस के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव गृह , ADG लॉ एंड आर्डर मौजूद रहे. साथ में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा जितेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें