आज सेतु निगम कार्यालय में निदेशक मंडल की चल रही बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मौजूद थे. इस बैठक में सेतु निगम के अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद थे और इस दौरान बैठक में 141 अर्धनिर्मित पुलों के कार्यों की समीक्षा हुई. इस दौरान सेतु निगम के एमडी राजन मित्तल ने इस पर प्रजेंटेशन भी दिया. वहीँ अब बैठक खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान (डिप्टी सीएम केशव मौर्या) सामने आया है.  

क्या कहा केशव प्रसाद मौर्या ने (डिप्टी सीएम केशव मौर्या):

  • आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य (डिप्टी सीएम केशव मौर्या) ने कहा कि आज बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
  • लोक निर्माण विभाग और राज्य सेतु निगम दोनों लोग मिलकर हर 2 दिन में एक नया पुल या सेतु जनता को समर्पित करने का काम करेंगे.
  • आगामी 5 वर्ष में छोटी नदी-नाले हो या बड़ी नदियां हो,.
  • जहां कहीं भी सेतु की आवश्यकता होगी उसके कार्य योजना तैयार की जाएगी.
  • हम जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्ताव ले रहे हैं.
  • हमारा प्रयास है कि सड़क और सेतु के मामले में उत्तर प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाएं.
  • सेतु निगम में जो स्टाफ की कमी है उसको दूर करने की दिशा में प्रस्ताव तैयार करके शासन भेजा जाएगा.
  • अधूरे पुलों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए जहां पर भी काम रुका हैं, उसको जल्द पूरा करना है.
  • योगी की अगुवाई में आने वाली सरकार राजनीतिक दृष्टिकोण से पार्टी से जुड़े हो.
  • या फिर सपा, कांग्रेस व् अन्य राजनीतिक दल वाले हो.
  • किसी भी राजनीतिक दल के किसी भी विधायक, सांसद पर राजनीतिक आंदोलन के दौरान यदि मुकदमा लिखा गया है.
  • उस पर विचार किया जा रहा है.
  • यदि कोई अपराध विचार करने योग्य नहीं है.
  • इस पर कोई विचार सरकार द्वारा नहीं किया जाएगा.

अखिलेश पर किया जवाबी हमला:

  • आपको बता दें कि इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर भी जवाबी हमला बोला है.
  • उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपना कार्यकाल याद करें.
  • जब अयोध्या में हमला करने वालों आतंकियों के मुकदमें वापसी का प्रस्ताव लेकर आये थे.
  • जिसके बाद माननीय उच्च न्यायालय ने उस पर फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें, ठंड में बिना स्वेटर जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर बच्चे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें