Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुरः सामूहिक विवाह में 451 जोड़ों को देंगे आशीर्वाद डिप्टी सीएम

deputy cm keshav prasad in samuhik vivah samaroh in kanpur

deputy cm keshav prasad in samuhik vivah samaroh in kanpur

यूपी के कानपुर में श्रम विभाग द्वारा सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में आयोजित सामूहिक विवाह का आयोजन शुरू हो चुका है। जिसमें कानपुर समेत आसपास के कई जिलों से आये 451 जोड़ों को शादी के बंधन में संजोया जा रहा है। मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंच रहे हैं। जहां वह मंच से एक साथ विवाह के सूत्र में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।

नहीं आएंगे सीएम योगी

वहीं ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारे के साथ मौजूद लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिसके चलते यूपी सरकार द्वारा हर एक नवविवाहिता को नए जीवन की शुरुआत करने के लिए पैसठ हजार रूपए दिए जायेंगे, जो उनके खाते में भेजे जायेंगे। लेकिन आपको बताते चलें कि जिस विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उसमें सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को आना था, लेकिन अब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।

मण्डलायुक्त ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

श्रम विभाग द्वारा आयोजित किये गए सामूहिक विवाह समारोह का जायजा लेने शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क पहुंचे मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विवाह समय से करा दिया जाये। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहे इसके लिए उपस्थित पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहे तथा महिला सिपाहियों की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने पण्डल में जोन वार लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अपने अपने ब्लाक में ही रहने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह , डीएलसी , एडीएम सिटी सतीश पाल , एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ेंः

लैपटॉप देकर युवाओं को अखिलेश ने पिछड़ेपन की तरफ धकेला- केशव मौर्या

मोबाइल रखने की वजह से नाबालिग लड़कियों से होते हैं रेप: भाजपा विधायक

सैफई में मुलायम के करीबी को अस्पताल देखने पहुंचे शिवपाल यादव

बड़ा मंगल की मंदिरों में धूम: भक्त जप रहे ‘आरती कीजै हनुमान लला की’

अधिवक्ताओं ने सीएम योगी को लिखा खून से पत्र

फतेहपुरः सदर अस्पताल में इलाज के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप

मुख्यमंत्री ने मई दिवस पर पत्रकारों और श्रमिकों को दी हार्दिक बधाई

Related posts

डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व मामलों की हुई बैठक।

Desk
2 years ago

राहुल गांधी सिर्फ मीडिया में करते हैं बयानबाजी- श्रीकांत शर्मा

Shashank
6 years ago

वाराणसी: शौचालय निर्माण में पैसा गबन करने पर दर्ज होगी FIR: DM सुरेंद्र सिंह

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version