उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में काम को पहली प्राथमिकता पर रखा जा रहा है। इसी के चलते पार्टी के विधायकों व अधिकारियों की पिछले नौ दिनों में यूपी हाईकमान के साथ कई बार बैठक हो चुकी है। इन बैठकों में बीजेपी के विधायकों व मंत्रियों को तेजी से प्रदेश की विकास को आगे बढ़ाने की सलाह दी जा रही है।

उपमुख्यमंत्री ने की बैठक

  • उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रदेश कार्यालय में विधायकों और पदाधिकारियों के साथ की बैठक की।
  • इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी से प्रदेश के विकास के लिए तेजी से काम करने के लिए कहा।
  • उन्होंने इतने बड़े जनादेश के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।
  • साथ ही कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी उत्तर प्रदेश से खत्म करने का काम करेगी।

अप्रैल व मई बीजेपी के लिए बेहद खास

  • केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है,
  • वहीं 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती है,
  • इसे लेकर देश व प्रदेश स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
  • वहीं 26 मई को केंद्र सरकार के 3 वर्ष पूरे हो रहे हैं,
  • इस अवसर पर केंद्र सरकार की उपब्लधियों को लेकर जनता के बीच संदेश देंगे।

पीछे वर्ग के लिए आयोग का गठन

  • लखनऊ बीजेपी कार्यालय में बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने पिछड़े वर्ग के हित की बात रखी।
  • उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए आयोग का गठन होगा।
  • यह आयोग सामाजिक, आर्थिक पिछड़ों के लिए काम करेगा।

यह भी पढ़ें – केंद्र की सुस्त पड़ी योजनाएं प्रदेश में पकड़ेगी रफ्तार-श्रीकांत शर्मा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें