उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने बुधवार को अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है, जिसके बाद बुधवार को सूबे के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लोक निर्माण विभाग सौंपा गया था। इसी क्रम में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार 23 मार्च को लोक निर्माण विभाग में समीक्षा बैठक बुलाई थी।

लोक निर्माण विभाग पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य:

  • उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बुधवार को अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभाग बांटे थे।
  • जिसके तहत उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लोक निर्माण विभाग सौंपा गया था।
  • इसी क्रम में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के दफ्तर पहुंचे थे।
  • उप-मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है।
  • यह बैठक 10 बजे बुलाई गयी थी।
  • लोक निर्माण विभाग में समीक्षा बैठक शुरू हो चुकी है।
  • बैठक का आयोजन विभाग के विश्वसरैया हॉल में आयोजित की गयी है।

प्रमुख अभियंता सभागार में शपथ कार्यक्रम:

  • यूपी के उप-मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता सभागार पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने विभाग के अफसरों और कर्मियों को शपथ दिलाई।
  • यह शपथ सभी लोगों को स्वच्छता के लिए दिलाई गयी।
  • केशव प्रसाद मौर्य ने शपथ समारोह के बाद विभाग की समीक्षा बैठक की।

ये भी पढ़ें: शहीद दिवस: जीना तो उसी का जीना है, जो मरना वतन पर जाने!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें