आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक निर्माण विभाग की विभन्न परियोंजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे है. उनके साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सीएम योगी के कई मंत्री और अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि सीएम  आज गृह मंत्री संग लोक निर्माण विभाग की 909 करोड़ की लागत से 326 परियोंजनों का लोकार्पण हो रहा हैं. 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का सम्बोधन:

आज के कार्यक्रम में सीएम योगी और गृह मंत्री संग प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल हुए. बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने मेधावियों के गाँवों को सम्पर्क मार्ग के जरिये शहरों से जोड़ने का ऐलान किया था. इसी कड़ी ने आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

-संस्कृत में अच्छे अंक पाने वाले होंगे सम्मानित

-विद्यार्थियों के घर तक मार्ग बनेगा

-सम्पर्क मार्ग से विद्यार्थियों को शहर से जोड़ेंगे.

-6 किमी लंबा एलिवेटिड हाइवे का शिलान्यास किया है.

-लखनऊ के लिए शिलान्यास किया गया है.

-सेतु निर्माण में भी इस सरकार में अधिक काम हुआ.

अधिकारियों की तारीफ की

अधिकारियों ने अच्छा प्रयास किया.

जल्द तय समय में काम पूरा कर रहे अधिकारी.

939 करोड़ रुपये की 308 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण:

बता दें की आज मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ मंडल की 939 करोड़ रुपये की 308 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया है.

कार्यक्रम अटल बिहारी बाजपाई कनवेंशन सेंटर में आयोजित हुआ. जिसमें केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए.

उनके अलावा इस मौके पर सीएम योगी के कई मंत्री जैसे मंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री रीता बहुगुणा, मंत्री गोपाल टंडन मौजूद रहे. इसके साथ ही सांसद कौशल किशोर, मेयर संयुक्ता भाटिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

पिछली सरकार में प्रदेश की पहचान गड्ढा युक्त सड़कें थीं-CM योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें