उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने 3 मई को सपा के दिग्गज नेता और पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खान द्वारा सरकारी संपत्तियों और बक्फ बोर्ड की संपत्तियों के कब्जे के मामले में कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. इस मामले में आज राजधानी लखनऊ में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या ने जौहर विवि के गेस्ट हाउस और सड़क की जांच के आदेश दिए.
नियम विरुद्ध बनाई गई थी सड़क-
- लखनऊ में आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जौहर विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस और सड़क की जांच के आदेश दिए.
- उनका कहना है की सड़क को PWD के पैसे से नियम विरुद्ध बनवाया गया था.
- गौरतलब हो की जौहर विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में 2.28 करोड़ रूपए का खर्च किया गया था.
- जब की परिसर के सड़क निर्माण में 1.03 करोड़ की लागत लगे गई थी.
- इस मामले में प्रभारी मंत्री रामपुर बलदेव सिंह ओलख ने शिकायत की थी.
- जिसके बाद इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
जौहर विवि की जमीनों के खिलाफ जारी फतवा-
- जौहर विश्वविद्यालय के लिए रामपुर में जबरन भूमि अधिग्रहण को लेकर जमीनों के खिलाफ फतवा जारी हुआ है.
- ये फ़तवा दारुल उलूम जामिया नईमिया के दारुल इफ्ता की तरफ से जारी हुआ है.
- फतवे में कहा गया है की ‘ताकत के बल पर सस्ती जमीन खरीदना हराम है.’
- साथ ही ये भी कहा गया है की ‘जौहर विश्वविद्यालय को मुसलमानों की कब्रों पर बनाया है.’
- दारुल उलूम जामिया नईमिया का कहना है की ताकत के बल पर गरीब किसानों की जमीन ली गई है.
- बता दें की तंजीम अवामे एहले सुन्नत के सदर मोहब्बे अली नईमी ने ये फतवा माँगा था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Azam khan
#darul uloom jamia Naeemia
#deputy cm up
#jauhar university
#Keshav Prasad Maurya
#keshav prasad maurya gave order to investigate about jauhar university guest house and road
#PWD
#rampur
#आजम खान
#उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या
#केशव प्रसाद मौर्या
#जौहर यूनिवर्सिटी
#जौहर विश्वविद्यालय
#दारुल उलूम जामिया नईमिया
#पीडब्लूडी
#बलदेव सिंह ओलख
#राज्यपाल राम नाइक
#रामपुर
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....