यूपी के प्रतापगढ़ जिले में डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार का दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत के मामले में आज केस दर्ज हो सकता है। डिप्टी सीएमओ की हुई मौत के बाद मंगलवार को भी अस्पताल में काम काज ठप है। सीएमएस पीएम गुप्ता ने काम बंद करके ओपीडी बंद करने का आदेश जारी किया। (Dr. Ashok Kumar)

भाजपा नेता गोरखनाथ पाण्डेय के बेटे सहित 4 को गैंगरेप में उम्रकैद की सजा

  • आदेश जारी होने के बाद मरीज बेहाल हैं वहीं पोस्मार्टम से लेकर सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं हैं।
  • बता दें कि जिलाधिकारी और सीएमओ पर मृतक डॉक्टर को फटकारने का आरोप लगा है।
  • आज मृतक डिप्टी सीएमओ की पत्नी पुलिस को तहरीर दे सकती है।
  • अगर घरवाले तहरीर देते हैं तो इलाहाबाद डीएम और सीएमओ पर केस दर्ज हो सकता है।

Deputy cmo Dr. Ashok Kumar death case

पीजीआई में छात्रा और विकासनगर में बीटेक छात्र ने लगाई फांसी

आवास पर लौटने के बाद पड़ा था दिल का दौरा

  • गौरतलब है कि इलाहाबाद आवास पर लौटने के बाद प्रतापगढ़ एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार को दिल का दौरा पड़ा था। (Dr. Ashok Kumar)
  • इसके बाद उनकी मौत हो गई थी।
  • दिल का दौरा पड़ने से मौत को गंभीरता से लेते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मीटिंग कर जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देने से इंकार कर ताला बंदी कर दी थी।
  • इमरजेंसी और पोस्टमार्टम के अलावा सारी स्वास्थ्य सेवाएं आज भी बंद होने से मरीज और उनके परिजन बेहाल हैं।

मध्य कमान अस्पताल के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन

  • जिले के डाक्टरों ने बैठक कर ये रणनीति बनाई है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाये।
  • डीएम शम्भू कुमार ने डिप्टी सीएमओ की मौत पर संवेदना जताते हुए डॉट-फटकार के आरोप को सिरे से ख़ारिज कर दिया।
  • बता दें कि इंद्रधनुष कार्यक्रम के बाद देर शाम हुई डिप्टी सीएमओ की मौत के बाद परिजनों ने डीएम और सीएमओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। (Dr. Ashok Kumar)

बाराबंकी में करवाचौथ का चांद देखने निकली नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें