व्यापारी और कारोबारी अपने जीएसटी आवेदन की जांच अब ऑनलाइन कर सकते हैं. राजधानी में कलेक्ट्रट स्तिथ एपीजे अब्दुल कलमा सदभागर में डिप्टी कमिश्नर शक्ति प्रताप सिंह ने व्यापारियों को ऑनलाइन जीएसटी के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी. साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के तरीके भी बताय इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कारोबारियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक बार इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा. साथ ही जीएसटी ऑनलाइन के मास्टर ट्रेनर भी विस्तृत तरीके से सभी को बताया की किस तरह से वो रजिस्टर कर सकते है.

मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर दी जा रही है पुष्टि की सुविधा-

  • यह सुविधा उन्हें बैंकों के जरिए पुष्टि की सुविधा से अलग दी जाएगी.
  • नयी पहल कुछ व्यापारियों की शिकायत के बाद शुरू की गई है
  • जिसमें उन्होंने कहा था कि डिजिटल हस्ताक्षर के जरिए कंपनी के पंजीकरण और आधार के जरिए व्यापारी के पंजीकरण की पुष्टि में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • डिप्टी कमिश्नर शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि जीएसटी परिषद ने पुष्टि के लिए अधिकारियों को कोई भी अन्य प्रकार का तरीका अधिसूचित करने का अधिकार दिया है.
  • यदि कोई डिजिटल हस्ताक्षर या बैंकों के माध्यम से पुष्टि करा पा रहा है तो उसे उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर पुष्टि की सुविधा दी जा रही है.
  • जीएसटी पंजीकरण के लिए व्यक्ति को अपनी पैन संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल पता देना होता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें