आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग आज से राजधानी लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर होगा।

दो डिप्टी कमिश्नर विधानसभा चुनावों की तैयारियों का लेंगे जायजा:

  • सूबे के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग आज से राजधानी लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
  • जिस दौरान वो आगामी विधानसभा चुनाव की तैयरियों का जायजा लेंगे।

आज का कार्यक्रम:

  • सूबे के विधानसभा चुनाव के तहत दो डिप्टी कमिश्नर आज से राजधानी लखनऊ में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।
  • चुनाव आयोग के विजय देव और उमेश सिन्हा डिप्टी कमिश्नर के तौर पर आये हैं।
  • आज डिप्टी कमिश्नर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलेंगे।
  • इस बैठक में टी.वेंकटेश अपनी सभी कोवर्कर्स के साथ मौजूद रहेंगे।
  • बैठक में मतदाता सूची, मतदान केंद्रों का निर्धारण, इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की व्‍यवस्‍था, सुरक्षा बलों की आवश्‍य‍कता, ट्रांसपोर्टेशन और चुनाव कर्मियों की व्‍यवस्‍था पर विस्तार से चर्चा होगी।
  • लंच ब्रेक के बाद डिप्‍टी कमिश्‍नर योजना भवन में 8 मंडलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग करेंगे।
  • इन जिलाधिकारियो को विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बारे में तलब करेंगे।

गुरुवार के कार्यक्रम:

  • अपने दो दिन के दौरे पर चुनाव आयोग के डिप्टी कमिश्नर गुरुवार को पहले योजना भवन जायेंगे।
  • वहां पर अन्य बाकी रह गए 10 मंडलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे।
  • जिसमे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची, मतदान केंद्रों का निर्धारण, इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीनों की व्‍यवस्‍था, सुरक्षा बलों की आवश्‍य‍कता, ट्रांसपोर्टेशन और चुनाव कर्मियों की व्‍यवस्‍था पर रिपोर्ट ली जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें