हापुड़. भारतीय रेलवे कर्मचारियों को न जाने हुआ क्‍या है. एक वायरल वीडियो ने रेलवे की लापरवाही को बयां कर दिया है. ट्रेन की लंबी फेहरिस्‍त पर अपनी लापरवाही की मुहर लगाने के बाद भी ये चेतने का नाम नहीं ले रहे हैं. आलम यह है कि हापुड़ में नाबालिग बच्‍चों से रेलवे की पटरियों को साफ करवाया जा रहा है. अब वे इस काम को कितनी गंभीरता से अंजाम देंगे यह समझना ज्‍यादा मुश्‍किल नहीं है. वहीं, नाबालिगों से काम कराना खुद में ही जघन्‍य अपराध है, ऐसे में जिम्‍मेदारों से सवाल तो उठेंगे ही…

यह है पूरा माजरा

https://youtu.be/KQUvRB7UWik

– यह पूरा मामला है पिलखुआ रेलवे स्टेशन के रेलवे गेट नम्बर 85 का मामला.
– जनपद में रेलकर्मियों की लापरवाह कार्यशैली कितनी भयानक हादसे को अंजाम दे सकती है.
– ऐसा लगता है कि वे खतौली में हुए ट्रेन हादसे जैसी किसी दुर्घटना के होने का इंतजार कर रहे हैं.
– तभी तो यहां नाबालिगों के हाथ में पटरियों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
– आलम यह है कि नाबालिगों से रेलवे की पटरियां साफ कराई जा रही हैं.
– इस संबंध में नाबालिकों के काम करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
– अधिकारियों ने मामले में चुप्‍पी साध रखी है.

देखें महोबा में कैसे दे रहे रेल हादसे को न्‍योता

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें