आंधी तूफान से तबाही,एक की गई जान,कई गाड़ियां छतिग्रस्त

हरदोई में आंधी तूफान से तबाही,एक की गई जान,कई गाड़ियां छतिग्रस्त

-हरदोई में तेज रफ्तार से आई आंधी बरसे पानी से भारी नुकसान
-कई इलाकों में गिरे भारी भरकम पेड़ और दीवालें
-अरवल थाना इलाके में दीवाल गिरने से एक युवक की मौत हुई
-पेड़ गिरने से कई गाड़ियां टूटी बिजली तार भी टूटे
-आंधी पानी से जिले की बिजली व्यवस्था भी चरमराई

हरदोई में सोमवार को आई तेज रफ्तार आंधी और उसके बाद हुई बरसात से दीवाल गिरने से एक युवक की मौत हो गई वहीं कई इलाकों में पेड़ टूटने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।आंधी और बरसात की वजह से बिजली के तार टूटने से पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई है।

हरदोई में सोमवार को तेज रफ्तार से आंधी आई और उसके कुछ देर बाद ही बारिश शुरु हो गई।आंधी इतनी भीषण थी कि चारों तरफ धूल ही धूल दिखाई पड़ रही थी। आसमान में काले घने बादलों की वजह से दिन में ही रात का नजारा दिखाई पड़ा। आंधी और पानी की वजह से जनपद के कई हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर कई भारी-भरकम पेड़ टूट कर गिर गए जिसके नीचे कई गाड़ियां दबकर टूट गयी।यही नहीं आंधी की वजह से कई जगह बिजली के तार भी टूट गए जिससे पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई जिसे ठीक करने के लिए बिजली विभाग के लोग लगातार काम कर रहे हैं। वहीं अरवल थाना इलाके में एक दीवाल पलटने से एक युवक की मौत हो गई।इस पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया जहां जहां नुकसान हुआ है वहां वहां आकलन कराया जा रहा है और जहां युवक की मौत हुई है राजस्व टीम को भेजा गया है पूरे मामले में नियमानुसार जो भी सहायता है वह अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें