बलिया के रेवती थानान्तर्गत श्रीकांतपुर ग्राम पंचायत के मौजा चौधरी के हाता में शनिवार की सुबह शौच के निकली जेठानी एवं देवरानी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

  • इसी बीच देवरानी पाइप लेकर जेठानी पर हमला बोल दी।
  • आरोप है कि इसी दौरान जेठानी के सिर पर गम्भीर चोट लग गई।
  • लोग घायल महिला को अस्पताल ले जाते की इससे पहले महिला ने दम तोड़ दिया।
  • 48 वर्षीय मृतक महिला का नाम निर्मला देवी, पत्नी सुरेश गोंड है।
  • शोर शराबा सुन कर गांव वाले दौड़े किसी ने पुलिस को सूचना दी।
  • सूचना मिलने पर रेवती  थानाध्यक्ष राकेश सिंह , एसएचओ बैरिया गगन राज सिंह, दोकटी एवं क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म  के लिए भेज दिया।
  • उधर आरोपी देवरानी गीतादेवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”बलिया न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें